Move to Jagran APP

जिले में बनने वाले रिग रोड का कार्य दिसंबर से होगा शुरू

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की भारतमाला परियोजना के तहत प्रदेश के करनाल जिले में बनने वाले रिग रोड का निर्माण दिसंबर से शुरू हो जाएगा। इसकी डीपीआर लगभग तैयार हो गई है। सितंबर तक इस कार्य का टैंडर लगेगा। दिसंबर तक रिग रोड का कार्य शुरू हो सकता है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 27 Jul 2021 06:11 AM (IST)Updated: Tue, 27 Jul 2021 06:11 AM (IST)
जिले में बनने वाले रिग रोड का कार्य दिसंबर से होगा शुरू
जिले में बनने वाले रिग रोड का कार्य दिसंबर से होगा शुरू

जागरण संवाददाता, करनाल : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की भारतमाला परियोजना के तहत प्रदेश के करनाल जिले में बनने वाले रिग रोड का निर्माण दिसंबर से शुरू हो जाएगा। इसकी डीपीआर लगभग तैयार हो गई है। सितंबर तक इस कार्य का टैंडर लगेगा। दिसंबर तक रिग रोड का कार्य शुरू हो सकता है। इस प्रोजेक्ट को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में विधायक हरविद्र कल्याण व उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में मीटिग हुई। इसमें एसडीएम घरौंडा डा. पूजा भारती, एनएचएआइ के अंबाला स्थित कार्यालय के परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, तकनीकी प्रबंधक अंकुश मेहता, जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल, सिचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता संजय राहड और जिला वन अधिकारी नरेश रंगा व कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी आरके नैन शामिल हुए। ------------------

loksabha election banner

किसानों का जीवन हो सकता है सुविधाजनक-विधायक विधायक हरविद्र कल्याण ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को कहा कि हमारी थोड़ी सी कोशिश किसानों के जीवन सुविधाजनक हो जाएगा। किसानों को आने-जाने के लिए सर्विस रोड व रास्ते पर क्रासिग का भी प्रावधान किया जाए। रोड का संपर्क पंडित दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय कुटेल तक भी हो। यमुनानगर, उत्तर प्रदेश, कैथल व दिल्ली से आने वाले वाहन करनाल शहर में एंट्री की बजाए बाहर हाइवे से ही निकल जाए, इसके लिए थोड़ी सी कोशिश एनएचएआइ को करनी होगी। परियोजना निदेशक ने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा। ------------------------------

क्या है करनाल रिग रोड परियोजना उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि रिग रोड साढे़ 34 किलोमीटर लंबा होगा और यह जिले के 23 गांवों से होता हुआ जाएगा। 219 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा तथा यह कार्य सितंबर-अक्टूबर तक कर लिया जाएगा। 15 नवंबर तक सभी अवार्ड दिए जाएंगे और 2021 के अंत तक निर्माण शुरू होकर 24 से 30 महीनों में मुकम्मल हो सकता है। अलाइन्मेंट यानि मार्ग रेखा लगभग फाइनल है। भूमि अधिग्रहण और यूटिलिटि शिफ्टिग के कार्यों पर जितना खर्च आएगा, वह केन्द्र व राज्य सरकार की तरफ से आधा-आधा होगा।

-------------------------------------------------

कहां से कहां तक होगा करनाल रिग रोड उपायुक्त ने बताया कि करनाल रिग रोड सिक्स लेन का बनेगा, जिसकी चौड़ाई करीब 60 मीटर होगी। करनाल के पश्चिम में शामगढ़ के साथ लगते विवान होटल के आसपास से यह मार्ग शुरू होकर गांव दरड़ से नेवल, शेखपुरा, गंजोगढ़ी से होते कुटेल के पास टोल प्लाजा तक जाएगा। रिग रोड की दूसरी अलाइन्मेंट नेशनल हाईवे से गुजरती पश्चिमी यमुना नहर की पटरी पर बनी सड़क जो कैथल रोड को क्रास करती आगे बड़ौता गांव तक जाएगी और वहां से खरकाली, झिमरहेड़ी होते एनएच-44 को क्रास करते रिग रोड को मिलेगी।

-------------------------------

रिग रोड परियोजना में आएंगे ये गांव इस परियोजना में नीलोखेड़ी के गांव शामगढ़, दादूपर, झंझाड़ी, कुराली, दरड़, सलारू, टपराना, दनियालपुर व नेवल, करनाल के गांव कुंजपुरा, सुभरी, छपराखेड़ा, सुहाना, शेखपुरा, रांवर, गंजोगढ़ी, बड़ौता, कुटेल व ऊंचा समाना तथा घरौंडा के गांव खरकाली, झिमरहेड़ी, समालखा व बिजना सहित कुल 23 गांव आएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.