Move to Jagran APP

भारोत्तोलन में पंजाब को ट्रॉफी, महाराष्ट्र रनर अप, कबड्डी और कुश्ती में भी रोचक मुकाबले

हरियाणा पुलिस परिसर मधुबन में आयोजित 6

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Feb 2020 07:05 AM (IST)Updated: Fri, 28 Feb 2020 07:05 AM (IST)
भारोत्तोलन में पंजाब को ट्रॉफी, महाराष्ट्र रनर अप, कबड्डी और कुश्ती में भी रोचक मुकाबले
भारोत्तोलन में पंजाब को ट्रॉफी, महाराष्ट्र रनर अप, कबड्डी और कुश्ती में भी रोचक मुकाबले

जागरण संवाददाता, करनाल : हरियाणा पुलिस परिसर मधुबन में आयोजित 68वें ऑल इंडिया रेसलिग क्लस्टर के चौथे दिन तमाम स्पर्धाओं में रोचक मुकाबले हुए। भारोत्तोलन में पंजाब ने ट्रॉफी कब्जाई तो महाराष्ट्र रनर अप रहा। महिला व पुरुष कबड्डी में क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। महिला कुश्ती में आइटीबीपी और पुरुष वर्ग पंजाब पुलिस का दबदबा रहा। क्लस्टर का समापन शुक्रवार को होगा, जिसमें गृह मंत्री अनिल विज मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। हरदीप बने ओवरऑल चैंपियन :

loksabha election banner

भारोत्तोलन में उत्तराखंड टीम फस्ट रनरअप बनी, जबकि पंजाब के हरदीप ओवरऑल चैंपियन बने। महाराष्ट्र पुलिस के सुयश जादिये बेस्ट रोजर चुने गए तो मेजबान हरियाणा को दो रजत से संतोष करना पड़ा। भारोत्तोलन की 10 स्पर्धाओं में 55 किग्रा भारवर्ग में त्रिलोक उतराखंड प्रथम, केएच बॉबी सिंह एसएसबी द्वितीय, संतोष कुमार बोबोंगो झारखंड तृतीय रहे। 60 किग्रा में लोकेन्द्रो मणिपुर प्रथम, सर्थकुमार एम. तमिलनाडु द्वितीय और जितेन्द्र कुमार उतराखंड तीसरे स्थान पर रहे। 65 किग्रा में परमानन्द सीआइएसएफ प्रथम, राजू थापा चेतरी झारखंड द्वितीय और एन. निशांत मणिपुर तृतीय स्थान पर, 70 किग्रा में हीरालाल पंजाब, मंजीत डागर एसएसबी व सीआरपीएफ के गुनौलुवांग थेम, 75 किग्रा में सचिन शिदें महाराष्ट्र, सोमराज पंजाब व डेनी केपी केरल, 80 किग्रा में जावेद रेनरे राजस्थान, जतिन्द्र पंजाब व रविन्द्र वनजारी महाराष्ट्र, 85 किग्रा में प्रवीण खोबरगडे महाराष्ट्र, तेजेन्द्र उतराखंड व शरीफ मुलानी महाराष्ट्र, 90 किग्रा में बंटी निलगर राजस्थान, अनिल मलिक हरियाणा, एनजी सुरचन्द्र मणिपुर, 95 किग्रा में अमित चेतरी उतराखंड, जितेन्द्र हरियाणा व मनोज बोचरे महाराष्ट्र और 100 किग्रा में हरदीप व चरण सिंह पंजाब और बलजीत चण्डीगढ़ प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे।

कबडडी में रोचक मुकाबले :

महिला कबड्डी के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में सीआरपीएफ ने कर्नाटक और एसएसबी ने तमिलनाडु को हराया। पंजाब ने राजस्थान और हरियाणा ने महाराष्ट्र को मात दी। पुरुष कबड्डी आइटीबीपी ने राजस्थान, सीआइएसएफ ने बीएसएफ, एसएसबी ने सीआरपीएफ और पंजाब ने तमिलनाडु को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महिला कुश्ती में आइटीबीपी का दबदबा :

महिला कुश्ती में कुल 10 मुकाबलों में 57 किग्रा में एसएसबी की नीतू प्रथम, उतरप्रदेश की साक्षी द्वितीय, आइटीबीपी की अंजू व बीएसएफ की राज तृतीय रहीं। 59 किग्रा वर्ग में आइटीबीपी की अजंलि प्रथम, बीएसएफ की पूनम द्वितीय और सीआरपीएफ की रीतू रानी व उतरप्रदेश की सीमा तृतीय रही। 62 किग्रा में आइटीबीपी की जैसमीन प्रथम, एसएसबी की अनिता द्वितीय और एसएसबी की पूजा तोमर व बीएसएफ की अनुराधा तोमर तृतीय रही। 76 किग्रा में कुलन्द्रिर कौर सीआरपीएफ प्रथम, राजस्थान पुलिस की मनु तोमर द्वितीय व उतरप्रदेश की नीलम तोमर तृतीय रही। पुरुष कुश्ती में पंजाब का जलवा :

पुरुष कुश्ती ग्रीको रोमन के 55 किग्रा वर्ग में पंजाब पुलिस के मनमोहन प्रथम, लक्ष्मी नारायण बीएसएफ द्वितीय और जयवीर सीआरपीएफ व कान सिंह राजस्थान पुलिस तृतीय रहे। 67 किग्रा में सीआइएसएफ के आनंद प्रथम, अशोक मलिक द्वितीय और पंजाब पुलिस के ओमप्रकाश व यंगदीप तृतीय रहे। 82 किग्रा में गुरप्रीत प्रथम, पारस शर्मा द्वितीय और विजय सुरूडे व अनिल मलिक तृतीय रहे। फ्री स्टाइल में विष्णु चाहर राजस्थान पुलिस प्रथम, अनिल कुमार बीएसएफ द्वितीय, हरप्रीत पंजाब व नरेश कुमार तृतीय रहे। 70 किग्रा में विशाल पंजाब पुलिस प्रथम, आनंद एसएसबी द्वितीय और मोनू पंजाब पुलिस व दिनेश बीएसएफ तृतीय रहे। 97 किग्रा में प्रदीप पंजाब प्रथम, सुमित बीएसएफ द्वितीय और विपिन हरियाणा व नरेन्द्र बीएसएफ तृतीय रहे। महिला भारोत्तोलन में सीआरपीएफ के खिलाड़ी छाए :

महिला भारोत्तोलन में 64 किग्रा में एसएसबी की नुगासीटन चानु प्रथम, पंजाब की मीना कुमारी द्वितीय व सीआरपीएफ की अलका तृतीय रही। 71 किग्रा में सीआरपीएफ की मनप्रीत कौर प्रथम, बीएसएफ की पोम्पी सैकिया द्वितीय और पंजाब पुलिस की प्रतिमा रानी तृतीय रही। 76 किग्रा में पंजाब की दीपिका हांडा प्रथम, बीएसएफ की ओइनम गीता देवी द्वितीय तथा सीआरपीएफ की पोरंगबी चानु तृतीय रही। 81 किग्रा में पंजाब की राजवंत कौर प्रथम, बलजिन्द्र कौर द्वितीय तथा हरियाणा की रेनु तृतीय रही। पुरुष भारोत्तोलन में दिखाया दम :

पुरुष भारोत्तोलन में 81 किग्रा में सीआरपीएफ के तेज सिंह प्रथम, एसएसबी के अर्जुन द्वितीय व उतरप्रदेश के ब्रिजेश तृतीय, 89 किग्रा में महाराष्ट्र के रविन्द्र माली प्रथम, राजस्थान के नरेन्द्र द्वितीय व एसएसबी के मंदीप तृतीय, 96 किग्रा में गौरव बीएसएफ प्रथम, जगदीप द्वितीय और हिमाशु पंजाब तृतीय रहे। 102 किग्रा में अंकित सीआरपीएफ प्रथम, परमेन्द्र एसएसबी द्वितीय और जिगरप्रताप यादव तृतीय रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.