जागरण संवाददाता, करनाल : ऑल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ की मीटिग पुराने बस स्टैंड पर प्रधान महिद्र गौड़ काछवा की अध्यक्षता में हुई। कर्मचारियों की मांगों पर विचार विमर्श किया गया। बस स्टैंड पर सीवरेज का गंदा पानी जमा रहने पर चिता व्यक्त की गई। प्रधान महिद्र गौड़ काछवा ने कहा कि संघ का प्रतिनिधिमंडल जीएम रोडवेज से मिला। अधिकारी के समक्ष वर्ष 2016 में लगे चालकों का व अप्रेंटिस करने वाले युवाओं का वेतन दिया जाए। परिचालकों का एसीपी स्केल लगाया जाए और वर्कशाप में कर्मचारियों के लिए रेस्ट रूम बनवाया जाए ताकि रात्रि में स्टाफ आराम कर सकें। जीएम ने आश्वासन दिया है कि सरकार को पत्र भेजकर सभी मांगें पूरी की जाएंगी। महिद्र गौड़ काछवा ने कहा कि पुराने बस स्टैंड पर गढ़ी बीरबल, मूनक, कैथल, बाल पबाना व असंध काउंटर पर सीवरेज का गंदा पानी जमा रहता है। यह चालकों परिचालकों और यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। जीएम के माध्यम से नगर निगम में कई बार समस्या हल करवाने को लेकर पत्र भेजे गए, मगर एसडीओ अशोक तनेजा व जेई राजेश छोक्कर ने अनदेखी की और अभी तक समस्या हल करने के लिए कोई काम नहीं किया। कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, संगठन सचिव राजीव राणा, उपप्रधान सतबीर सिंह, प्रकाश सिंह, कर्मबीर सिंह, सुनील, सतीश, चेयरमैन राजेंद्र गुर्जर, तेजेंद्र पाल सिंह, मुख्य सलाहकार गोपाल शर्मा, सुशील कुमार, अरूण कुमार, विकास विशिष्ठ, बहादुर सिंह, राजेश कुमार, रवि छोक्कर व रविद्र रावल मौजूद रहे।
2016 में लगे चालकों व प्रशिक्षुओं का वेतन देने की मांग
Author: JagranPublish Date: Sat, 05 Sep 2020 07:49 AM (IST)Updated Date: Sat, 05 Sep 2020 07:49 AM (IST)

जागरण संवाददाता करनाल ऑल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ की मीटिग पुराने बस स्टैंड प
Edited By: Jagran
a