जागरण संवाददाता, करनाल : प्रदेश में 1983 पीटीआइ को मौखिक आदेशों पर रिलीव करने को लेकर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। फव्वारा पार्क में एकत्रित होने के बाद शिक्षक प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर भी जमकर नारेबाजी की गई। डीईईओ रोहताश वर्मा को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर अध्यापक संघ के जिला प्रधान अनिल सैनी, अनिल निवास, सुशील कुमार व सीटू के जिला सचिव जगपाल राणा ने पीटीआई को नौकरी से निकाले जाने की कड़े शब्दों में निदा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्कूली बच्चों का अहित होगा। लगभग 10 हजार लोगों के मुंह से निवाला छिन गया है। शारीरिक शिक्षकों की सेवाएं बहाल की जानी चाहिए। अधिकारी आदेशों को वापस लेकर शारीरिक शिक्षकों को वापस काम पर बहाल करें। अध्यापक संगठनों सहित कर्मचारी संगठन भी पीटीआई के समर्थन में आ खड़े हुए हैं। इस अवसर पर जागेंद्र संधु, संदीप राणा, अनिरूद्ध, ऋषिपाल, विनोद, तेजबीर, सुदेश रानी व वीना मौजूद रही।
अध्यापक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
Author: JagranPublish Date: Tue, 02 Jun 2020 05:53 PM (IST)Updated Date: Tue, 02 Jun 2020 05:53 PM (IST)

फोटो----45 नंबर है। जागरण संवाददाता करनाल प्रदेश में 19
Edited By: Jagran
a