जागरण संवाददाता, करनाल : नव आशा नव प्रभात एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा नेशनल एवेयरनेस कैंपेन के अंर्तगत प्रेमनगर करनाल के जलघर में नीम, पीपल व तुलसी के पौधों की त्रिवेणी लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था अध्यक्ष संजीव शर्मा ने स्वयं पौधारोपण करते हुए कहा कि नव आशा नव प्रभात सोसायटी द्वारा इस सीजन में 2000 पौधे फलदार तथा छायादार करनाल शहर के शिक्षण संस्थानों व पार्कों में लगवाए जाएंगे। उन्होंने पर्यावरण पर बोलते हुए कहा आज सारा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से पीड़ित हैं। जिसके कारण मौसम में असमान रूप से परिवर्तन हो रहे हैं। प्रतिदिन हमें नए-नए प्रकार का संकट झेलना पड़ रहा है इन संकटों से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है वह है पौधारोपण। पेड़-पौधे कार्बनडाइअक्साइड जैसी जहरीली गैस को पीकर अमृतरूपी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। इसलिए हमें अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर एडवोकेट विकास सुखीजा, राकेश शर्मा, मंजीत सैनी, रामेहर खोखर, रजत गर्ग, रजत शर्मा, अर्शदीप, दीक्षा, सुनैना शर्मा व हरमन शर्मा मौजूद रहे।
ग्लोबल वार्मिंग से बचने का उपाय है पौधारोपण : संजीव
Author: JagranPublish Date: Wed, 22 Jul 2020 06:30 PM (IST)Updated Date: Wed, 22 Jul 2020 06:30 PM (IST)

नव आशा नव प्रभात एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा नेशनल एवेयरनेस कैंपेन के अंर्तगत प्रेमनगर करनाल के जलघर में नीम पीपल व तुलसी के पौधों की त्रिवेणी लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
Edited By: Jagran
a