जागरण संवाददाता, करनाल : जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने बताया कि उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसमें कोविड-19 के समय में सभी स्कूल जाने वाले और अन्य बच्चों के लिए 14 अगस्त तक ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन अवकाशीय शिविर का आयोजन बाल भवन की ओर से किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए प्रतिभागी पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं। शिविर का आयोजन 5 फेज में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर की विशेषता है कि इसमें बच्चों को सिखाई जा रही 29 प्रकार की गतिविधियों में उनके अभिभावक अथवा अन्य आमजन भी 18 वर्ष से अधिक आयु वाले ओपन ग्रुप में भाग ले सकते हैं, जिससे माता-पिता अभिभावक भी बच्चों के साथ सीखकर और आपस में विचार-विमर्श करते हुए उस गतिविधि में निपुणता हासिल कर सकेंगे। शिविर का तीसरा फेज 26 जुलाई से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगा। शिविर के तीसरे फेज में गृह विज्ञान संबंधी 7 तरह की गतिविधियां जैसे 8 वर्ष तक के आयु वर्ग में ब्यूटी केयर, 8 से 12 में क्रिएटिव किजिनेस, 13 से 15 वर्ष में कुकिग एक्टिविटी, 16 से 18 वर्ष में बटनिग तथा 18 वर्ष से अधिक (ओपन वर्ग) में कच्चा टांका, पैच वर्क, फैब्रिक पेंटिग इत्यादि से संबंधित गतिविधियां सिखाई जाएंगी। तीसरे फेज में अब तक 622 प्रतिभागी अपना पंजीकरण करवा चुके हैं जबकि तीनों फेजों में कुल पंजीकरण की संख्या 3187 है।
ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 14 अगस्त तक, करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
Author: JagranPublish Date: Mon, 27 Jul 2020 06:00 PM (IST)Updated Date: Tue, 28 Jul 2020 06:17 AM (IST)

जागरण संवाददाता करनाल जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने बताया कि उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिसमें बाल भवन करनाल द्वारा कोविड-19 के समय में सभी स्कूल जाने वाले और अन्य बच्चों के लिए 6 जुलाई से 14 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन अवकाशीय शिविर का आयोजन बाल भवन द्वारा किया जा रहा है। जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए प्रतिभागी पोर्टल पर रजिस्टर करें। शिविर का आयोजन 5 फेज में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर की विशेषता है कि इसमें बच्चों को सिखाई जा रही 29 प्रकार की गतिविधियों में उनके अभिभावक अथवा अन्य आमजन भी 1
Edited By: Jagran
a