संवाद सहयोगी, तरावड़ी : क्षेत्र में खराब स्ट्रीट लाइट को आज तक नगरपालिका ने दुरुस्त नहीं किया है। भले ही इन्हें ठीक करने के नाम पर टैंडर जारी किए जाते है। बजट भी पास किया जाता है। बजट आता भी है, लेकिन वह बजट केवल कागजों तक ही सीमित रह जाता है। गुरुद्वारा रोड, करनाली गेट, वार्ड नंबर-6 की प्रेम कालोनी, दयानगर बस्ती, रेलवे स्टेशन के साथ-साथ रेलवे ओवरब्रिज समेत कई ऐसे स्थान है जहां पर यह लाइट लगी है, लेकिन जलती नहीं है। पवन मुंजाल, रीनू कटारिया, हिमांशू, बलविद्र, रविद्र, उदित, समीर, सचिन, गौरव ने बताया कि कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, बावजूद कार्रवाई नहीं हुई है। नगरपालिका सचिव बलबीर रोहिल्ला ने बताया कि जब भी कोई नगरपालिका में स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर आता है तो तुंरत कर्मचारियों को कहकर उनकी समस्या हल करवा दी जाती है।
कस्बे की अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब होने से शहरवासी परेशान
Author: JagranPublish Date: Wed, 09 Sep 2020 08:51 AM (IST)Updated Date: Wed, 09 Sep 2020 08:51 AM (IST)

संवाद सहयोगी तरावड़ी क्षेत्र में खराब स्ट्रीट लाइट को आज तक नगरपालिका ने दुरुस्त नहीं कि
Edited By: Jagran
a