संवाद सूत्र, निगदू : राजकीय प्राथमिक पाठशाला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोबाइल सैंपलिग वैन कोरोना के सैंपल लिया गए। पिछले सप्ताह थाना निगदू के 7 कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों व क्षेत्र के लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया। प्रभारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि मोबाइल सैंपलिग वैन के माध्यम से 56 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि जिसमें गांव निगदू के 14, बोहला खालसा के 7, भुखापुरी के 19, सीतामाई के 15 व रायसन के 1 व्यक्ति ने टेस्ट करवाया है। डा. राजीव कुमार ने बताया कि सैंपल की जांच कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में होगी और रिपोर्ट शनिवार को आएगी। 28 जुलाई को भी निगदू में कोरोना सैंपल लिए जाएंगे।
निगदू में मोबाइल सैंपलिग वैन ने लिए 56 लोगों के कोरोना सैंपल
Author: JagranPublish Date: Fri, 24 Jul 2020 07:33 PM (IST)Updated Date: Sat, 25 Jul 2020 06:15 AM (IST)

राजकीय प्राथमिक पाठशाला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोबाइल सैंपलिग वैन कोरोना के सैंपल लिया गए। पिछले सप्ताह थाना निगदू के 7 कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों व क्षेत्र के लोगों ने कोरोना टैस्ट करवाया। प्रभारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि मोबाइल सैंपलिग वैन के माध्यम से 56 लोगों के कोरोना टैस्ट के लिए सैंपल लिए गए।
Edited By: Jagran
a