Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

संवाद सूत्र, नि¨सग : क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर विद्या

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Jan 2018 01:06 AM (IST)Updated: Sun, 28 Jan 2018 01:06 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

संवाद सूत्र, नि¨सग : क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों ने जागरूक करने वाली लघुनाटिकाओं व देशभक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुति से समां बांध दिया। चिड़ाव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक में ¨प्रसिपल अंजू सरदाना की अध्यक्षता में सरपंच संजना नरवाल समाजसेवी प्रवीन नरवाल व शिक्षित बेटी कोमल शर्मा ने ध्वजारोहण किया। औंगद के राजकीय विद्यालय में ¨प्रसिपल जगमोहन, शिक्षित बेटी माफी देवी व समाजसेवी अजीत राणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राणा ने स्कूल के मेधावी विद्याíथयों को 21-21 सौ की नकद राशि गांव के सभी नवजात बेटियों को 100 रुपये से सम्मानित किया। राजकीय कन्या विद्यालय गोंदर में प्राचार्य डॉ. स¨चद्र, शिक्षित बेटी मनप्रीत व मिसेज इंडिया पूजा छाबड़ा ने झंडा फहराया। सरपंच देवेंद्र राणा ने मुख्यातिथियों को शाल व मेधावी विद्याíथयों को स्टेशनरी एवं नवजात बेटियों को नकद राशि से सम्मानित किया।

loksabha election banner

राजकीय विद्यालय नि¨सग में ज्योत्सना मिश्रा, शिक्षित बेटी अमनप्रीत,युवा प्रदेश महामंत्री जनकराज पोपली, मंडल महामंत्री चंद्रमोहन व नि¨सग सरपंच गुरदेव ¨सह ने ध्वजारोहण किया। एसडी मॉडल स्कूल में ¨प्रसिपल कविता चौधरी व मंदिर प्रधान लाला रोशन लाल, समाजसेवी राजकुमार गोयल, चिमन लाल पोली व सुशील ¨सगला ने मेधावी विद्याíथयों को सम्मानित किया। मंजूरा में ¨प्रसिपल संदीप कौर, शिक्षित बेटीे ममता व सरपंच प्रतिनिधि कृष्णचंद ने झंडा फहराया। जेपीएस एकेडमी में संचालक योगेंद्र राणा व अंजू राणा ने राष्ट्रीय पर्व का महत्व बताया।

नि¨सग के गीता निकेतन विद्यापीठ, राजकीय स्कूल कुचपुरा, महाराणा एमपीपी स्कूल औंगद, एचएम स्कूल औंगद, ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल नि¨सग, एमएस पब्लिक स्कूल नि¨सग व डॉ. बीआर अंबेडकर निशुल्क शिक्षा केंद्र गोंदर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

नन्हे बच्चों ने दिखाए करतब

फोटो----12

निगदू : किडीज कैंपस प्ले स्कूल में नौनिहालों ने गणतंत्र दिवस मनाया। स्कूल के डायरेक्टर जगदीप ¨सह ने बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व अभिभावक भी मौजूद रहे।

फोटो---14

घरौंडा : नई अनाज मंडी में 69वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। बेटी को दे संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मोदी का है नारा, स्वच्छता अभियान सहित बेटियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि उपमंडलाधिकारी आइएएस मो. इमरान रजा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मंच संचालन प्राध्यापिका मेनका शर्मा ने किया।

प्रथम आने पर पंचायत उठाएगी शिक्षा का खर्च : कर्म ¨सह

फोटो----15

निगदू : जांबा गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मुख्यातिथि सरपंच कर्म ¨सह ने प्रतिभाशाली बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया। पंचायत ने गांव में एक वर्ष के अंदर जन्मी बेटियों को शगुन योजना के तहत सम्मानित किया। सरपंच ने कहा कि स्कूल में दसवीं कक्षा के परिणाम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 2 बेटियों का 2 वर्ष का शिक्षा खर्च ग्राम पंचायत उठाएगी। इस अवसर पर ग्रामीण अशोक कुमार, युधिष्ठर, राम ¨सह, योगेश, सुरेश, विक्रम, सतीश, जमिल अहमद व डॉ. बलबीर मौजूद रहे।

फोटो----16 व 7 नंबर

देशभक्ति कार्यक्रमों की धूम

इंद्री : 69वें गणतंत्र दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र में देशभक्ति कार्यक्रमों की धूम रही। कई स्कूलों में लड़कियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जैनपुर साधान गांव के राजकीय माध्यमिक स्कूल में आयोजित समारोह में गांव की लड़की पूजा एवं संतराम स्कूल में काजल मंजीत, इशिका ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर प्रेमपाल ¨सह चंदेल, सुरेंद्र सैनी, सुदेश सैनी सरपंच, गोपाल भाटिया, अंजू भाटिया व भीम ¨सह सरपंच आदि मौजूद रहे। गढ़ीबीरबल में कोमल, भादसों के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में स्टाफ नर्स पूनम, चौगांवा स्कूल में नेहा ने तिरंगा फहराया। चौगांवा में कलाकार कृष्ण कुमार ने देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुति पेश कर देश सेवा का आह्वान किया। सरपंच देवेंद्र मंढाण, संजीव मुख्याध्यापक, बाबूराम, ईश्वर अमीलाल, कृष्ण कुमार नंबरदार कार्यक्रम में मौजूद रहे। ज्ञान भारती विद्यालय व शिक्षण संस्थान के प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह में संस्थान के महाप्रबंधक अश्वनी कांबोज ने ध्वजारोहण किया। अमर ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलरी जागीर में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डायरेक्टर प्रवीन कांबोज व नीलम कांबोज मौजूद रहीं। जैनपुर साधान के सरकारी स्कूल में गांव की 80 वर्षीय जनक दुलारी ने मंच पर नृत्य किया। समारोह में उसे सम्मानित भी किया गया।

शहीद के पिता को किया सम्मानित

इंद्री : एसडीएम प्रदीप कौशिक ने इंद्री अनाज मंडी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया। एसडीएम ने खेड़ी मान ¨सह गांव के शहीद राम मेहर के पिता पूर्णचंद्र को शाल भेंट कर सम्मानित किया। एसडीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवियों व शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे विद्याíथयों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

सफाई कर्मचारी ने किया ध्वजारोहण

नीलोखेड़ी : 69वां गणतंत्र दिवस नीलोखेड़ी में धूमधाम से मनाया गया। गोल मार्केट में तहसीलदार ने ध्वजारोहण किया। नगरपालिका कार्यालय में स्वामी श्रद्धानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए। ग्रीनवैली स्कूल व एसडीएमएन विद्या मंदिर के बच्चों ने भक्ति के गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया। समानाबाहू में सरपंच दीपक बंसल व गांव बुटाना सरपंच मेवा ¨सह ने ध्वजारोहण किया। लायंस क्लब के सदस्यों ने गणतंत्र दिवस राजकीय कन्या स्कूल में छात्राओं संग मनाया। डीएवी सेंटरिक पब्लिक स्कूल में सफाई कर्मचारी ने ध्वजारोहण किया। महíष दयानंद कन्या गुरुकुल अंजनथली में शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष रति राम,जिला परिषद की चेयरपर्सन उषा मेहला के पति व समाजसेवी संजय मैहला ने ध्वजारोहण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.