Move to Jagran APP

22 शहीद परिवार के सदस्यों, 56 समाजसेवी, 101 राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान

नई अनाज मंडी में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यातिथि सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Aug 2019 09:21 AM (IST)Updated: Sat, 17 Aug 2019 09:21 AM (IST)
22 शहीद परिवार के सदस्यों, 56 समाजसेवी, 101 राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान
22 शहीद परिवार के सदस्यों, 56 समाजसेवी, 101 राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान

जागरण संवाददाता, करनाल : नई अनाज मंडी में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यातिथि सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 22 स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों, युद्ध की वीरांगनाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में 56 समाजसेवी, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा 101 खिलाड़ियों को सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रताप पब्लिक स्कूल को प्रथम स्थान मिला जबकि ओपीएस विद्या मंदिर को द्वितीय, माता प्रकाश कौर मूक बधीर एवं श्रवण वाणी केंद्र की छात्राओं को तृतीय स्थान, दून इंटरनेशनल टीम को सांत्वना पुरस्कार मिला। परेड में शामिल एनसीसी आर्मी ब्वॉयज विग प्लाटून में प्रथम स्थान, पुलिस प्लाटून को दूसरा स्थान व एनसीसी एयर विग ब्वॉयज की प्लाटून ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, एनसीसी आर्मी ग‌र्ल्स विग की प्लाटून को सांत्वना पुरस्कार मिला।

loksabha election banner

ये हुए सम्मानित

निरीक्षक दीपेंद्र सिंह सीआइए-1 के प्रभारी, उप निरीक्षक रोहताश कुमार, उप निरीक्षक प्रवीन कुमार, निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह प्रबंधक थाना शहर करनाल, मुख्य सिपाही रोहित कुमार, सिपाही राजीव कुमार, सिपाही बाबू राम, लोकेश कुमारी, कुमारी आरती, कुमारी नीशु, दामिनी, ओंकार शिदे, कुमारी प्रतिभा, कुमारी मानसी, कुमारी सलोनी, कुलदीप सिंह, जगरीत निरंजन, डॉ. अनु शर्मा, डॉ. महेन्द्र सिंह बागी, श्री सज्जन सिंह व मोहिन्द्र पाल सैनिक स्कूल कुंजपुरा, गुलाब सिंह वन दरौगा, सुनील कुमार कृषि विभाग, ओम प्रकाश लिपिक उचानी, गौरव बडग़ुज्जर एसडीओ, मुकेश कुमार जेई, संजीत कुमार जेई नगर निगम, डॉ. अमित कुमार पशु चिकित्सक, उत्कर्ष आजाद, उपायुक्त कार्यालय राम किशन, जयपाल सेवादार, कुमारी शुल्भा दत्ता डीआरडीए, गौरव वासुदेव, देवेन्द्र सिंह, संजीव कुमार ड्राइवर, रामधन भारद्वाज, विजय कुमार, अशोक कुमार चुनाव कार्यालय, राम रत्न, भीम सेन, राजेश सरदाना, मनोज कुमार, रमेश कुमार, अनिता रानी, रमेश चन्द्र बजाज, जितेन्द्र गुप्ता योग शिक्षक, सन्नी मान, कृष्ण गोशाला निसिग, शमशेर सिंह पधाना, नगर निगम करनाल धीरज कुमार उप निगमायुक्त सहित सुमेर चंद, नरेश कुमार, महेन्द्र सिंह, ज्ञान सिंह, विनोद कुमार सफाई कर्मचारी को सम्मानित किया गया।

ग्राम पंचायत साहपुर व गौलपुरा, डॉ. एके सिन्हा वेटनरी सर्जन, डॉ. विशाल दुग्गल को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया है।

डिगरमाजरा के स्कूल का नाम शहीद बलजीत सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय रखने की घोषणा

सरकार ने घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के गांव डिगरमाजरा के शहीद बलजीत सिंह के नाम पर शहीद बलजीत सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय डिगरमाजरा रखा गया है, जिसकी विधिवत घोषणा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने की। माता प्रकाश कौर मूक बधीर एवं श्रवण वाणी केंद्र की छात्राओं की सुंदर प्रस्तुती ने मंत्री मनीष ग्रोवर को बेहद प्रभावित किया।

इस मौके पर विधायक हरविद्र कल्याण, नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता, पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक सरदार गुरविद्र सिंह, जिला महामंत्री योगेन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष प्रवीन लाठर, पार्षद रजनी परोचा, युद्धवीर सैनी, नीलम देवी, अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, नगर निगम आयुक्त राजीव मेहता, एसडीएम नरेंद्रपाल मलिक, नगराधीश नवीन आहूजा, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.