संवाद सहयोगी, बल्ला : एमडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल ग्राउंड में 35 किलोग्राम एवं 42 किलोग्राम भार वर्ग नेशनल स्टाइल कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच दिलावर मान, सुरेंद्र मान ने रिबन काटकर किया। मान ने कहा कि खेल के दौरान क्रोध की बजाय जोश पैदा कर ग्राउंड में खेलना चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का खेल खेलने से बच्चों में शरीर स्वस्थ एवं चरित्र का निर्माण होता है। इस पर पहला मैच छात्राओं का कुरुक्षेत्र एवं बबैन के मध्य खेला गया। बबैन ने कुरुक्षेत्र की टीम को 11 अंकों से मात देकर विजय हासिल की। पहला लड़कों का 35 ग्राम भार वर्ग का नेशनल स्टाइल कबड्डी मैच फरमाना एवं बरहन के मध्य खेला गया जिसमें बरहन ने फरमाना को 2 अंकों के अंतर में हराया। दूसरा मैच बहादुरगढ़ एवं सरमुन्कला के मध्य खेला गया जिसमें बहादुरगढ़ ने 11 और सरमुन्कला ने 17 अंक बनाकर 6 अंकों से विजय हासिल की। तीसरा मैच कुरुक्षेत्र एवं मेहरान के मध्य खेला गया जिसमें मेहरान ने कुरुक्षेत्र को 14 अंकों की बढ़त से बुरी तरह हराया विजयी रहे। चौथा मैच कलमपुर एवं बांता के मध्य खेला गया जिसमें कलामपुर ने 22 अंकों से बांता को बुरी तरह हराया। 42 किलोग्राम भार वर्ग नेशनल स्टाइल कबड्डी पहला मैच बाता एवं मनाना की मध्य खेला गया जिसमें बंता ने मनाना को 5 अंकों से हराया दूसरा मैच बालाजी कालोनी एवं कमालपुर के मध्य खेला गया जिसमें कमालपुर ने बालाजी कालोनी को 27 अंकों से हराया। तीसरा मैच जाहारी एवं नोलथा के मध्य खेला गया जिसमें जाहारी को नौल्था ने 38 अंकों से हराकर खूब तालियां बटोरी। चौथा मैच लाला एवं पाई के मध्य हुआ जिसमें पाई ने जलाला को 3 अंकों से हराकर विजयी रहा। कोच प्रवीण उर्फ नानू ने बताया कि नेशनल कबड्डी फाइनल मैच देर रात तक करवाए जाएंगे। इस अवसर पर पीटीआइ की भूमिका कविता कोच कुरुक्षेत्र जगमिदर गोली, पंकज बाल जाटान, गुरमीत कवि, राहुल बल्ला ने निभाई। इस अवसर पर दादा खेड़ा कमेटी प्रधान वीरेंद्र मान, भूप सिंह, सुभाष मान मौजूद थे।
कबड्डी में बबैन ने कुरुक्षेत्र की टीम को 11 अंकों से मात दी
Author: JagranPublish Date: Wed, 07 Oct 2020 08:42 AM (IST)Updated Date: Wed, 07 Oct 2020 08:42 AM (IST)

संवाद सहयोगी बल्ला एमडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल ग्राउंड में 35 किलोग्राम एवं 42 किलो
Edited By: Jagran
a