जागरण संवाददाता, करनाल : नियमों की अनदेखी कर अवैध रूप से किए गए निर्माण को गिराने के लिए नगर निगम व जिला नगर योजनाकार की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गई। इसके तहत बागपति के नजदीक करीब पांच एकड़ भूमि में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में निगम की टीम ने वहां बने निर्माण को ध्वस्त कर दिया। उपायुक्त एवं निगम आयुक्त निशांत यादव ने बताया कि निगम के डेमोलिशन दस्ते ने कार्रवाई कर वहां मकानों के लिए बनाई गई सभी डीपीसी, निर्माणाधीन मकान, बाउंड्री वाल व सड़क नेटवर्क तहस-नहस कर दिया। पुलिस बल के कारण अवैध निर्माण करने वाले विरोध नहीं जता सके और सारी कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से करीब डेढ-दो घंट में पूरी कर दी गई। निगम की टीम ने दो जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को गिराया। इससे पहले यहीं बने अवैध निर्माण फरवरी में गिराए गए थे। अभियान में जिला नगर योजनाकार विक्रम कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था। डीटीपी की अगुवाई में निगम के भवन निरीक्षक विकास अरोड़ा व राजेश कुमार मौजूद रहे।
बागपति के पास अनाधिकृत कालोनी में अवैध निर्माण गिराया
Author: JagranPublish Date: Wed, 22 Jul 2020 01:29 AM (IST)Updated Date: Wed, 22 Jul 2020 01:29 AM (IST)

जागरण संवाददाता करनाल नियमों की अनदेखी कर अवैध रूप से किए गए निर्माण को गिराने के लिए नगर निगम व जिला नगर योजनाकार की ओर से सोमवार को एक संयुक्त कार्रवाई की गई जिसमें बागपति के नजदीक करीब 5 एकड़ भूमि में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में निगम की टीम ने वहां मौजूद निर्माण को ध्वस्त कर दिया। उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि निगम के डेमोलिशन दस्ते ने कार्रवाई कर वहां मकानों के लिए बनाई गई सभी डीपीसी
Edited By: Jagran
a