तकनीकी खराबी के चलते नहीं बन पा रहे पहचान पत्र, लोग परेशान
जागरण संवाददाता करनाल शासन प्रशासन की ओर से बहुप्रचारित जन कल्याणकारी योजनाओं और इन
जागरण संवाददाता, करनाल: शासन प्रशासन की ओर से बहुप्रचारित जन कल्याणकारी योजनाओं और इनसे जुड़ी प्रक्रियाएं पूरी करने में तकनीकी व्यवधान आड़े आ रहे हैं। आलम यह है कि जिले में इंटरनेट संबंधी तकनीकी समस्या का हवाला देते हुए करीब छह दिन से परिवार पहचान पत्र बनवाने सहित विभिन्न प्रकार के कार्य पूरे नहीं हो पा रहे हैं। परेशान आवेदकों ने जल्द से जल्द समस्या के उचित समाधान की मांग की है।
दरअसल, जिले भर में पिछले छह दिन से तकनीकी खराबी के कारण परिवार पहचान पत्र की वेबसाइट नहीं खुल पा रही है। यदि खुलती भी है तो इसमें हैंग होने की समस्या के चलते काफी आवेदकों के परिवार पहचान पत्र नहीं बन रहे हैं। ऐसे हालात में जिले भर के लगभग सभी अटल सेवा केंद्रों और कामन सर्विस सेंटरों आदि में परिवार पहचान पत्र बनवाने वालों के लिए भीड़ लग रही है। इन तमाम जगह दिन भर इंतजार करने के बाद भी परेशान लोगों को लौटना पड़ रहा है।
जिला सचिवालय पहुंचे निगदू के अनिल कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह से ही यह स्थिति बनी है। जब कस्बे में उनका कार्य नहीं हुआ तो वह जिला मुख्यालय आए। लेकिन यहां भी तकनीकी समस्या का हवाला देते हुए उनका पहचान पत्र अपडेट नहीं किया जा रहा। जलमाना के सुरेश गुप्ता और इंद्री के राजेंद्र सिंह ने भी इसी प्रकार की समस्या का उल्लेख करते हुए उचित समाधान की मांग की।
काबिल ए गौर है कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य बताते हुए इसे कई योजनाओं से जोड़ दिया गया है। विभिन्न प्रकार के आवेदन की प्रक्रिया में परिवार पहचान पत्र अनिवार्य रूप से मांगा जा रहा है। इसलिए लोग पहचान पत्र बनवाने या इसे अपडेट कराने के लिए सीएससी और अटल सेवा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं लेकिन विभागीय वेबसाइट लगातार नहीं खुलने से लोग निराश होकर घर लौट रहे हैं। दूसरी ओर, नेशनल इनफोरमेशन सेंटर के जिला प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि तकनीकी कारण से वेबसाइट खुलने में कुछ समस्या आ रही थी। अब तकनीकी समस्याएं दूर कर दी गई हैं।