Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपहरण का गंदा खेल! सट्टे में हवलदार ने हारे लाखों रुपये तो कर्ज उतारने के लिए दोस्त को बंधक बना मांगे 2 करोड़

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 12:47 PM (IST)

    हरियाणा के करनाल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां मधुबन में तैनात एक हवलदार ने ऑनलाइन सट्टे में लाखों रुपये हारने के बाद कर्ज चुकाने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया और 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    कर्ज चुकाने के लिए हवलदार ने अपने ही दोस्त का किया अपहरण। प्रतिकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, करनाल। हरियाणा के करनाल जिले के गांव खेड़ीनरु के संदीप नरवाल के अपहर्ताओं का रिमांड पूरा होने के बाद सीआईए-टू ने बुधवार को तीनों बदमाशों को शुक्रवार को जेल भेज दिया।

    अपहरण में शामिल मधुबन में तैनात हवलदार नरेंद्र ऑनलाइन सट्टे में लाखों रुपये हार चुका था। वह कर्ज में डूब चुका था। इसी कर्ज को उतारने के उसने दो बदमाश दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची। वह संदीप को तीन वर्ष पहले से जानता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे रची थी साजिश

    मधुबन में तैनात हवलदार हिसार के गांव कापड़ो निवासी नरेंद्र ने अपने दोस्त सोनीपत के गांव हलालपुर निवासी सुरेंद्र और गांव भैंसवाल निवासी अक्षय के साथ मिलकर चार जनवरी की दोपहर को संदीप नरवाल का अपहरण कर लिया था।

    यह भी पढ़ें- पैसों के लिए किया था संदीप का अपहरण, किडनैपर्स में से एक डकैती केस में भगौड़ा; खाकी पर भी लगा ‘अपनों’ का दाग

    इसके बाद संदीप के मोबाइल से ही उसके पिता को इंटरनेट मीडिया कॉल करके दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस पीछे लगी तो बदमाशों को जहां से रास्ता मिला, वे भागते रहे। गोहाना के गांव बिचपड़ी के पास बदमाशों की कार पलट गई।

    ऑनलाइन सट्टे में हार गया था लाखों रुपये

    इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करके संदीप को सकुशल बरामद कर लिया। सीआईए-टू के एसआई मनोज ने बताया कि हवलदार नरेंद्र ऑनलाइन सट्टा खेलता है। इस सट्टे में वह लाखों रुपये हार चुका है। यह रकम उसने अपने परिचितों से ली थी। अब कर्जा चुकाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे।

    बदमाश सुरेंद्र और अक्षय से उसकी करीब तीन वर्ष से दोस्ती है। नरेंद्र ने ही दोनों को अपहरण के लिए तैयार किया था। बदमाशों ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी तस्कर से दो पिस्तौल और चार कारतूस 60 हजार रुपये में खरीदे थे।

    वारदात से पहले बदली थी कार की नंबर प्लेट

    जिस कार में संदीप का अपहरण किया गया, वह बदमाश अक्षय के नाम पर पंजीकृत है। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने कार की नंबर प्लेट बदल दी। बदमाश सबसे पहले जींद पहुंचे और संदीप का सिम अपने मोबाइल में डालकर उसके पिता को फिरौती के लिए कॉल की।

    दो करोड़ से शुरू होने के बाद बदमाश 80 लाख रुपये तक आ गए थे। कॉल की जानकारी पुलिस को मिलती रही, जिसके चलते पुलिस समय रहते बदमाशों को पकड़ सकी।

    संदीप ने कम समय में की अच्छी कमाई तो बनाया टारगेट

    नरेंद्र ने करीब दो वर्ष पहले अपने भाई को अमेरिका भेजने के लिए संदीप नरवाल से संपर्क किया था। तब अमेरिका भेजने का खर्च 40 लाख रुपये बताया गया, लेकिन नरेंद्र रकम का इंतजाम नहीं कर पाया था।

    वह संदीप के संपर्क में रहा। नरेंद्र को पता था कि इमीग्रेशन एजेंट के रूप में काम करके संदीप कम समय में काफी रुपये कमा चुका है। संदीप के अपहरण से उसे अच्छी रकम मिल सकती है। इसलिए संदीप का अपहरण किया।

    अपहरण से पहले संदीप के घर गया था चाय पीने

    नरेंद्र एक जनवरी को संदीप के गांव खेड़ीनरु स्थित घर पहुंचा था। संदीप के स्वजन भी नरेंद्र को अच्छी तरह जानते हैं। उस दिन संदीप घर नहीं मिला। नरेंद्र ने काफी समय उसके घर चाय पी और उसके पिता व पत्नी से बातें की।

    नरेंद्र को पता था कि संदीप अपनी बेटी को कोचिंग जाने को छोड़ने के लिए एक से डेढ़ बजे के बीच बस स्टैंड पर आएगा। बदमाशों ने इसी समय को उसके अपहरण के लिए चुना।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: रोहतक में युवती से मिलने गए नाबालिग का गन प्वाइंट पर अपहरण, कपड़े उतरवाकर बनाया वीडियो