संवाद सहयोगी, तरावड़ी : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया प्रत्येक फैसला ऐतिहासिक है। उन्हीं के बलबूते आज अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है, यह सभी भारत देशवासियों के लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर बनने को लेकर भूमि पूजन हो रहा है, जिसकी खुशी पूरे भारत में देखी जा रही है। आज 5 अगस्त के दिन भगवान श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के बाद हर घर में दीपावली जैसा माहौल बन गया। कष्ट निवारण सेवा समिति के सदस्य देवेंद्र कामरा की दुकान पर मंदिर बनने की खुशी में कार्यकत्र्ताओं को लड्डू खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर देवेंद्र कामरा, पवन कामरा, डा. प्रवीण गुप्ता, संजय आनंद, मदन पोपली, अशोक सनेजा, भुपिदर चावल, रणदीप चौधरी, पार्षद पवन कामरा, तरजीत पहलवान, पार्षद ओमप्रकाश मल्होत्रा, पार्षद आत्मप्रकाश, लवली सिंह, राजीव, चौधरी, ललित कामरा, महेश टक्कर, संजय सचदेवा, दिनेश सरदाना, राकेश मौजूद थे।
राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी में पूर्व विधायक ने लड्डू बांटे
Author: JagranPublish Date: Thu, 06 Aug 2020 07:23 AM (IST)Updated Date: Thu, 06 Aug 2020 07:23 AM (IST)

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया प्रत्येक फैसला ऐतिहासिक है।
Edited By: Jagran
a