Move to Jagran APP

नियम 134ए : पहले ही दिन ऑनलाइन सिस्टम ने दिया चकमा, एक भी फार्म नहीं हुआ सबमिट

कॉलेज के दाखिलों तर्ज पर नियम 134ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में होने वाले दाखिलों को भी ऑनलाइन किया गया। लेकिन पहले ही दिन व्यवस्था दम ताड़ गई। पोर्टल के नहीं चलने से शुक्रवार देर शाम तक एक भी आवेदन सबमिट नहीं हो सका। लोगों की परेशानी को देखते हुए बीईओ कार्यालय को मैन्युअल फार्म जमा करने पड़े।

By JagranEdited By: Published: Sat, 30 Mar 2019 09:47 AM (IST)Updated: Sun, 31 Mar 2019 06:34 AM (IST)
नियम 134ए : पहले ही दिन ऑनलाइन सिस्टम ने दिया चकमा, एक भी फार्म नहीं हुआ सबमिट
नियम 134ए : पहले ही दिन ऑनलाइन सिस्टम ने दिया चकमा, एक भी फार्म नहीं हुआ सबमिट

जागरण संवाददाता, करनाल : कॉलेज के दाखिलों तर्ज पर नियम 134ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में होने वाले दाखिलों को भी ऑनलाइन किया गया। लेकिन पहले ही दिन व्यवस्था दम ताड़ गई। पोर्टल के नहीं चलने से शुक्रवार देर शाम तक एक भी आवेदन सबमिट नहीं हो सका। लोगों की परेशानी को देखते हुए बीईओ कार्यालय को मैन्युअल फार्म जमा करने पड़े। कक्षा दूसरी से 12वीं तक के अब तक 469 फार्म जमा हुए हैं। जिले के 113 स्कूलों में कक्षा दूसरी से 12वीं तक के 3192 सीटों पर दाखिले होने हैं।

loksabha election banner

दिनभर भटकते रहे अभिभावक

लोगों की सुविधा के लिए अपनाई गई ऑनलाइन प्रक्रिया पहले ही दिन फेल हो गई। दिनभर लोगों को साइबर कैफे व सीएससी केंद्रों पर फार्म भरवाने के लिए कतार में लगे खड़ा देखा गया। लेकिन जब पोर्टल नहीं चला, तो उन्होंने बीईओ कार्यालय से जानकारी जुटाई। कक्षा दूसरी से आठवीं में दाखिले के लिए आवेदन पत्र रेलवे रोड स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व कक्षा 9वीं से 12वीं तक के आवेदन फार्म रेलवे रोड स्थित गवर्नमेंट ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जमा किए जा रहे हैं।

इस तरह है ऑनलाइन की व्यवस्था

शिक्षा विभाग की ओर से नियम 134ए के फार्म ऑनलाइन जमा कराने के लिए पोर्टल तैयार किया गया। डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट 134ए-एचआर डॉट इन पोर्टल पर फार्म भरने के लिए आवेदक को लॉग इन करना होगा। इसके बाद दिए गए स्टेप्स में आगे की सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यहां किसी भी तरह की दिक्कत आने पर लोगों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर 011-40849062 भी जारी किया गया है।

कक्षा दूसरी में 115 व 12वीं में महज पांच आवेदन

आवेदनों में सबसे ज्यादा जोर कक्षा दूसरी के दाखिले के लिए है। इस कक्षा की सबसे ज्यादा 617 सीटें हैं और अभी तक सबसे ज्यादा 115 आवेदन आए हैं। वहीं कक्षा 10वीं और 12वीं के महज पांच-पांच ही आवेदन आए हैं। यह रही आवेदनों की स्थिति-

कक्षा सीटें आवेदन

दूसरी 617 115

तीसरी 272 70

चौथी 238 82

पांचवीं 240 55

छठी 285 29

सातवीं 269 50

आठवीं 297 28

नौवीं 241 16

दसवीं 284 05

ग्यारहवीं 256 14

बारहवीं 193 05

कुल 3192 469 फोटो-- 28 नंबर है।

वर्जन-

ऑनलाइन सिस्टम से भी फार्म भरे जा सकते हैं। पहले दिन पोर्टल नहीं चला, लेकिन अभिभावकों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए मैन्युअल फार्म भी लिए गए। उन्होंने बताया कि कक्षा दूसरी से 12वीं तक के 469 फार्म जमा हुए हैं।

-चंद्रेश विज, बीईओ करनाल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.