संवाद सूत्र, निसिग : मानसून की बारिश से खेतों में अधिक जलभराव हो गया है। बारिश के पानी से फसल खराब न हो इसके लिए किसान भी हर संभव प्रयास कर रहे है। गांव मंजुरा के किसान बंता सिंह, राजवीर, जसवीर व सुनील ने बताया कि बारिश के पानी की निकासी के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा पुलिया बनाई गई है, लेकिन कुछ लोगों ने पुलिया के रास्ता रोकर पानी की निकासी को भी रोक रखा था। जिसकी शिकायत डीसी करनाल को की गई। पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ अमित मैहला पुलिया को खुलवाने के लिए पहुंचे, लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने इस बात का विरोध कर कार्य को अधर बीच में ही रोक दिया। इसके बाद डीसी ने बीडीपीओ निसिग सुमित चौधरी को इस मामले में ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाकर भेजा। बुधवार को बीडीपीओ निसिग ने पुलिस बल की मौजूदगी में पुलिया के रास्ते को खुलवाकर पानी की निकासी को दुरुस्त करवाया है।
पुलिस की मौजूदगी में बंद पुलिया खुलवा निकासी करवाई
Author: JagranPublish Date: Wed, 22 Jul 2020 08:40 PM (IST)Updated Date: Wed, 22 Jul 2020 08:40 PM (IST)

मानसून बरसने से खेतों में अधिक जलभराव हो गया है। बारिश के पानी से फसल खराब न हो इसके लिए किसान भी हर संभव प्रयास कर रहे है।
Edited By: Jagran
a