Move to Jagran APP

प्रतियोगिताओं में बच्चों ने जमाया रंग

बाल दिवस पर स्थानीय पंचायत भवन परिसर में जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिषद के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने बच्चों को एक उत्प्रेरक कहानी के माध्यम से गुरुजनों का सम्मान करने की शिक्षा दी। जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद ने डीसी का स्वागत किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांभली की प्राचार्या उर्वशी विज ने मंच संचालन किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Nov 2018 07:56 PM (IST)Updated: Wed, 14 Nov 2018 07:56 PM (IST)
प्रतियोगिताओं में बच्चों ने जमाया रंग
प्रतियोगिताओं में बच्चों ने जमाया रंग

जागरण संवाददाता, करनाल : बाल दिवस पर स्थानीय पंचायत भवन परिसर में जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिषद के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने बच्चों को एक उत्प्रेरक कहानी के माध्यम से गुरुजनों का सम्मान करने की शिक्षा दी। जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद ने डीसी का स्वागत किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांभली की प्राचार्या उर्वशी विज ने मंच संचालन किया।

loksabha election banner

रंगोली प्रतियोगिता में भारती, आयुषी, कशिश अरोड़ा, साहिल, गौरव, संजना, वंशिका, गुरमीत कौर, प्रीती तथा गुंजर रामपुरिया को पुरस्कार दिए गए। डिक्लेमेशन में शैना, साक्षी, बर्ताज, गरिमा, युक्ति, सिया ग्रोवर, सुप्रीत तथा तानिया को पुरस्कृत किया गया। फैंसी ड्रैस में कृपा, अंशिता, मुकुंद, काव्या, अनिरूद्घ तथा नंदिनी को इनाम मिला।

बेस्ट ड्रामेबाज के इवेंट में आर्यन, प्रथम, हिमांशु, समदिशा तथा कुमकुम को सम्मानित किया गया। क्विज प्रतियोगिता में अव्वल रहे आर्यन, अक्षत, रिदिमा, अभिषेक, हार्दिक, सारांश, निशिता, अनामिका, प्रणव, कशिश, कुश गुप्ता, पार्थ शर्मा, श्री, खुशी, शिवाजी, सुमित, मोहित तथा हर्ष को पुरस्कार मिला। स्पॉट पर स्कै¨चग प्रतियोगिता में समीर, देव कुमार, निशांत, छवि, भुमिका भारद्वाज, रोबिन, रिदम ¨बदल, आदित्य, गौरव पांचाल, जतिन पांचाल, दिपांशु कालड़ा, सुदिक्षा विज, सीमर खनेजा, माही तथा अर्चित मित्तल को पुरस्कार दिया गया। क्ले मॉड¨लग में दिपांशु, अर्जुन, सिमरन, साविका, नवदीप ¨सह, संजम तथा पार्थ डल को पुरस्कार मिले। कार्ड मे¨कग में गुरनाज, पलक्शी, नेहा, अगमप्रीत तथा गौतम को पुरस्कार दिया गया।

सोलो गीत में सुखद, निहारिका, शीरत कौर, वंशिका, तान्या, हिमानी, जरकरण, शिना मित्तल, महक, रोहित, रूबेल, जसलीन, अकांक्षा, अराद्या, कृपा, यादवी गर्ग, मनरूप कौर, अवनी, काव्या, अंकिता, प्रणव, अंजलि, जानवरी, वंशिका, प्रियांक्षी, सिमरन, बबनप्रीत आस्था, सिमरन, दीपक, हिमांशी, शेफाली तथा जशनप्रीत को पुरस्कृत किया गया।

दीया/कैंडल डेकोरेशन में वंशिका, अंजली, खुशी, तमन्ना तथा आकृति को पुरस्कार दिए गए। पोस्टर मे¨कग में यागेश्वनी राणा, प्रबाल पांचाल, पवित्रा, छवि, अरोहित गुप्ता, रीदम ¨बदल, तिशा वर्मा, भारती, जाह्नवी शर्मा, गितिका गुप्ता, दीर्घ अरोड़ा, मनजोत कौर, दिपांशु कालड़ा, अभिमन्यु तथा विक्की मान को पुरस्कार दिए गए। फन गेम की प्रतियोगिता में प्रेरणा, हर्षदीप कौर, पैरिट तथा अभिनव को पुरस्कार मिले। थाली सीजन/कलश डेकोरेशन में तमन्ना, आरजू चौधरी, रैमा ग्रोवर, प्रिया, आश्वर्य, कशिश तथा सुकृति को पुरस्कृत किया, जबकि फेस पें¨टग प्रतियोगिता में अक्षित, ईशिता, लक्षिता तथा दीर्घ को पुरस्कार मिला।

नेशनल पें¨टग में दिपांशु, अंकिता, वरदान सेठी, नियति गुप्ता, सहज, द्वियांश, रिदम ¨बदल, वत्सला शैली, आयुष गुप्ता, हुनरप्रीत ¨सह, अंकित, आंचल झांगड़ा, रूकसान, गगन, खुशी, कुनाल, ध्रूव गोयल, ऐना, आशिश, गरिमा, अभिषेक राणा, बंटी, लक्ष्य तथा अंजलि को इनाम मिला। ग्रुप सोंग के 8 तथा ग्रुप डांस के 13 विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।

इसके अतिरिक्त निर्णायक मंडल में बतौर जज शामिल रहे संध्यादीप कौर, रजनीश चोपड़ा, लखविन्द्र, योगिन्द्र कौशिक, रीणा कुमार, सुनीता पसरीचा, अंजू शर्मा, ब्रिज किशोर अत्रे, कपिल अत्रेजा, एचडी मदान, ज्योति चौधरी, डॉ. आरके शर्मा, राजीव ओहरी, कुमारी तान्या कुमार, ऋषिपाल, संतोष बक्शी, चंद्र मेहता, संजीव लखनपाल, इंदु अरोड़ा, स्वाति शर्मा, उर्वशी विग, डॉ. वीर ¨सह, हरविन्द्र कौर, अंशुल अत्रेजा, कनिका गुप्ता, दिव्यम कुमार, मनीषा नागपाल, अमित कुमार, अनिल वदावन, राकेश वर्मा तथा अमित शिरसवाल को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

बता दें कि बाल दिवस में उपलक्ष्य में शहर के बाल भवन द्वारा बीती 17 से 25 अक्टूबर तक सरकारी व निजी स्कूलों के छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई थी। इनमें अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने पुरस्कृत किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.