संवाद सूत्र, निसिग : गांव बजीदा रोड़ान में मारपीट के आरोप में चार लोगों को मामला दर्ज किया गया है। बजीदा निवासी सोहन ने बताया किखेत में लगी फसल में खाद डालने के लिए जा रहा था। खेत के रास्ते में एक कार खड़ी थी। रास्ते से कार हटाने के लिए कहा तो युवकों ने उस पर गंडासी व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल युवक को निसिग सीएचसी और फिर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। पीड़ित ने डपला वासी साकरा, बलविद्र वासी बसताड़ा, मनोज वासी जुंडला, महावीर वासी जाणी सहित अन्य लोगों पर मारपीट व जान से धमकी देने के आरोप लगाए हैं। जांच अधिकारी कुलदीप का कहना है कि सोहन की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मारपीट के आरोप में चार लोगों पर केस
Author: JagranPublish Date: Fri, 24 Jul 2020 08:18 PM (IST)Updated Date: Sat, 25 Jul 2020 06:15 AM (IST)

गांव बजीदा रोड़ान में मारपीट के आरोप में चार लोगों को मामला दर्ज किया गया है। बजीदा निवासी सोहन ने बताया किखेत में लगी फसल में खाद डालने के लिए जा रहा था। खेत के रास्ते में एक कार खड़ी थी। रास्ते से कार हटाने के लिए कहा तो युवकों ने उस पर गंडासी व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल युवक को निसिग सीएचसी और फिर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। पीड़ित ने डपला वासी साकरा बलविद्र वासी बसताड़ा मनोज वासी जुंडला महावीर वासी जाणी सहित अन्य लोगों पर मारपीट व जान से धमकी देने के आरोप लगाए हैं। जांच अधिकारी कुलदीप का कहना है कि सोहन की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Edited By: Jagran
a