Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Road Accident: करनाल में हाईवे पर पुलिया से टकराई कार, दंपती सहित तीन की गई जान; पुलिस कर रही मामले की जांच

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 09:33 AM (IST)

    Karnal Road Accident News असंध-करनाल हाईवे पर अलसुबह करीब तीन बजे एक गाड़ी पुलिया से टकराने से पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने दंपती का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिए। कार का संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ। बताया गया कि कार सड़क किनारे लगे पोल और पुलिया से टकरा गई।

    Hero Image
    करनाल में हाईवे पर पुलिया से टकराई कार, तीन की मौत। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सूत्र, जलमाना (करनाल)। असंध-करनाल हाईवे पर गांव मंचूरी के पास अलसुबह करीब तीन बजे एक गाड़ी पुलिया से टकराने से दंपती सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने दंपती के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि तीसरे मृतक जुझार सिंह का रविवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। सालवन रोड स्थित डेरा मांगे वाला में रहने वाले जुझार सिंह की बाइक से गिरकर बाजू में चोट लग गई थी।

    इलाज कराने जा रहे थे अस्पताल

    शुक्रवार की रात 42 वर्षीय गुरजिंद्र सिंह और उसकी 38 वर्षीय पत्नी राज कौर, चचेरा भाई जुझार सिंह व भाभी रमनदीप कौर कार में सवार होकर परिवार सहित जुझार सिंह का इलाज करवाने के लिए करनाल के निजी अस्पताल के लिए रवाना हुए थे।

    यह भी पढ़ें: खेलने गई थी बच्ची तब ही हुई लापता...फिर सरकारी स्कूल के झूले पर लटका मिला शव; रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल

    डॉक्टरों ने सुबह ऑपरेशन करने की कही थी बात 

    वहां डॉक्टरों ने जुझार सिंह की बाजू में ज्यादा चोट होने के कारण सुबह ऑपरेशन करने की बात कही। चारों अस्पताल में सुबह आने की बात कहकर छुट्टी लेकर वापस असंध आ रहे थे।

    कार का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

    अल सुबह तीन बजे चारों कार में सवार होकर पक्काखेड़ा मंचूरी गांव के पास पुलिया के पास पहुंचे तो कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे लगे पोल और पुलिया से टकरा गई।

    पुलिस ने दंपती का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंपा

    हादसे में दंपती गुरजिंद्र सिंह व राजकौर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल 36 वर्षीय जुझार सिंह ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस (Haryana Police) ने दंपती का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिए।

    यह भी पढ़ें: NCRB Report 2023: उत्तराखंड में एक वर्ष में 26 प्रतिशत बढ़े महिला अपराध, 905 महिलाओं से दुष्कर्म व 778 का हुआ अपहरण