जागरण संवाददाता, करनाल: बीस दिवसीय श्रृंखला में सामाजिक संस्था निफा ने मंगलवार को सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया। स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित तीसरे शिविर को निफा ने संरक्षक स्वर्गीय देशराज गाबा को समर्पित किया, जिनका मंगलवार को जन्मदिन था। निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने कहा कि स्वर्गीय गाबा ने समाजहित में अहम कार्य किए। मुख्य अतिथि निफ़ा के आजीवन सदस्य नसीब सिंह रहे, जिन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र व प्रशस्तिपत्र बांटे। उन्होंने रक्त दान को जीवन का सबसे बड़ा पुण्य कार्य बताया। शिविर के परियोजना निदेशक युवा समाजसेवी पंकज गाबा ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि पिता के जन्मदिन पर ऐसा सार्थक आयोजन करने का अवसर मिला। रक्तदाताओं को पवित्र पौधे, जल व मिट्टी भी भेंट की गई ताकि लोग पर्यावरण के प्रति भी जागरूक हों। जिला महासचिव हितेश गुप्ता व उप प्रधान गुरजंट सिंह ने बताया कि शिविरों को लेकर व्यापक उत्साह है। बुधवार का शिविर सालवन में लगेगा। इस दौरान मनोज गौतम भी मौजूद रहे।
सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में लगाया शिविर
Author: JagranPublish Date: Wed, 23 Sep 2020 06:03 AM (IST)Updated Date: Wed, 23 Sep 2020 06:03 AM (IST)

जागरण संवाददाता करनाल बीस दिवसीय श्रृंखला में सामाजिक संस्था निफा ने मंगलवार को सिविल अस्पताल
Edited By: Jagran
a