जागरण संवाददाता, करनाल : जिला जेल की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के एक जवान की बीमारी के चलते मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजनों को सौंप दिया, जिसे लेकर बीएसएफ के जवान रवाना हुए।
बताया जा रहा है कि गांव पारस नगर जिला चंपारण, बिहार वासी करीब 45 वर्षीय शंकर शाह 10 सितंबर को ही जिला जेल की सुरक्षा में तैनात हुए थे। इससे पहले वह हिसार में थे, जहां वह 14 दिन तक करनाल आने से पहले क्वारंटाइन रहे। यहां वे एक दिन ही तैनात रह पाए कि अगले दिन बीमार हो गए। आनन-फानन में उन्हें कल्पना चावला राजकीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। उनके भतीजे विवेक ने बताया कि वहां अगले ही दिन 14 सितंबर को उनका ब्रेन हेमरेज का ऑपरेशन हुआ, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें 16 सितंबर को घर ले जाने को कहा। वे उन्हें लेकर आ रहे थे कि बुधवार रात करीब 11 बजे पिपली के समीप उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उनकी पहले भी तबीयत खराब रहने लगी थी। हालांकि उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। विवेक ने बताया कि शंकर शाह के तीन बच्चे हैं। कुछ दिन पहले ही वह घर छुट्टी पूरी करने के बाद डयूटी पर वापस लौटे थे। छुट्टियों के दौरान वह ठीक थे, लेकिन इसके बाद बीमार रहने लगे थे।
a