संवाद सहयोगी, बल्ला : राजकीय कन्या प्राइमरी स्कूल में विकास कार्यों में गड़बड़ी के आरोप की जांच करने पहुंचे बीडीपीओ राजेश शर्मा ने स्कूल का दौरा कर मामले की बारीकी से जांच की। ग्रामीणों ने स्कूल में करीब 11 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विकास कार्यों में अधिकारियों पर गोलमाल का आरोप लगाया था। ग्रामीणों का आरोप था कि स्कूल में बनाई जा रही चारदिवारी सरकार द्वारा जारी किए गए मापदंडों के अनुसार नहीं है। इसको लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में चल रहे निर्माणाधीन कार्य को बंद करवा दिया था। लोगों की शिकायत पर स्कूल पहुंचे बीडीपीओ राजेश शर्मा ने दोनों पक्षों की बात सुनकर अध्यापकों को स्कूल में करवाए जाने वाले विकास कार्यों को लिखित में दिए जाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बीडीपीओ को स्कूल में चल रहे निर्माण कार्यों की देखरेख कर रहे पंचायती राज विभाग के जेई को बदले जाने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने निर्माणाधीन चारदीवारी में पुरानी ईंटों का इस्तेमाल न किए जाने की मांग की। बीडीपीओ ने आश्वासन दिलाया कि स्कूल में चल रहे निर्माणाधीन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
स्कूल के निर्माण कार्य की जांच करने पहुंचे बीडीपीओ
Author: JagranPublish Date: Fri, 16 Oct 2020 10:38 AM (IST)Updated Date: Fri, 16 Oct 2020 10:38 AM (IST)

संवाद सहयोगी बल्ला राजकीय कन्या प्राइमरी स्कूल में विकास कार्यों में गड़बड़ी के आरोप की ज
Edited By: Jagran
a