Move to Jagran APP

बोर्ड परीक्षा में इंतजाम 'फेल'

शिक्षा विभाग के कमजोर हालात किसी से छिपे नहीं हैं और नकल रहित परिक्षाओं को लेकर अधिकारी कितने सजग हैं इसका नमूना बुधवार को दसवीं की परीक्षा में देखने को मिला है। इंद्री के गांव भादसो के परीक्षा केंद्र में छात्र किसी दूसरे की जगह पर पेपर दे रहा था। सुरक्षा ऐसी थी कि जब एसडीएम की टीम छापा मारती है तो वह साफ निकलकर भाग लेता है। जिले के 9

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Mar 2020 08:40 AM (IST)Updated: Thu, 05 Mar 2020 08:40 AM (IST)
बोर्ड परीक्षा में इंतजाम 'फेल'
बोर्ड परीक्षा में इंतजाम 'फेल'

जागरण संवाददाता, करनाल: हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से नकल रोकने के तमाम इंतजाम फेल हो गए हैं। बुधवार को दसवीं की परीक्षा के दौरान सीएम सिटी में नकल के 27 केस सामने आए। इसके अलावा एसडीएम छापा पड़ने पर इंद्री के गांव भादसों में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा युवक आंसर शीट छोड़कर फरार हो गया। बता दें कि जिले के 98 परीक्षा केंद्रों में नकल रहित परीक्षा के लिए डीसी निशांत यादव ने शपथ दिलाई थी। ये हालात तब हैं जब मुख्यमंत्री इस बारे में निर्देश दे चुके हैं। परीक्षा के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ीं

loksabha election banner

धारा-144 के बावजूद साथियों को नकल करवाने के इच्छुक युवक परीक्षा केंद्रों के आसपास किताबों के थैले के साथ दिखाई दिए और आसपास संचालित फोटोस्टेट की दुकानें रोजाना की तरह खुली रहीं। नकल रोकने के प्रयास का दावा करने वाले पुलिस उच्चाधिकारी भी अब अपनी दूसरे कार्यों में व्यस्त रहे। 15 उड़नदस्तों की टीम मारती रही छापे

विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार जिले में 29419 परीक्षार्थियों ने 10वीं की परीक्षा देनी थी, जिनमें 5696 ओपन, 547 प्राइवेट, 18939 रेगुलर, 2565 ओपन फ्रेश 1772 ओपन री-अपीयर शामिल हैं। इसके अलावा, 12वीं की परीक्षाएं साथ-साथ चल रही हैं, जिसमें 11550 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। संवेदनशील परीक्षा केंद्र बल्ला, सालवन और गंगाटेहड़ी के परीक्षा केंद्रों पर नकल करवाने वाले सहयोगी काफी सतर्क दिखाई दिए। परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए करीब 15 उड़नदस्तों की टीम केस बनाने में व्यस्त रही। बुधवार को 27 विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया, जबकि मंगलवार को 12वीं की परीक्षा में आठ नकलचियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यहां बता दें कि केंद्रों पर एक-एक ऑब्जर्वर की ड्यूटी भी लगाई गई है। आंसरशीट छोड़ भागा छात्र : एसडीएम

एसडीएम सुमित सिहाग ने बताया कि गांव भादसो स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र में एक छात्र किसी दूसरे की जगह बैठकर दसवीं कक्षा का पेपर दे रहा था। जब फ्लाइंग टीम ने सेंटर में जाकर जांच पड़ताल की तो युवक आंसरशीट छोड़ कर भाग गया। टीम के अधिकारियों ने उस विद्यार्थी के खिलाफ यूएमसी बना दी है। केंद्र सुपरवाइजर के खिलाफ आगामी कार्रवाई के लिए बोर्ड के अधिकारियों को लिखा है। नकल के केस बनाकर बोर्ड को भेजे

इंद्री थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि भादसो सेंटर के सुपरवाइजर मनीष शर्मा की शिकायत पर छात्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, करनाल बोर्ड अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि बुधवार को 10वीं सोशल साइंस परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिले भर से करीब 27 नकल के केस बनाकर बोर्ड अधिकारियों को भेज दिए गए हैं। पहल: नकल रोकने को मुस्तैद रही पंचायत

फोटो 26

संवाद सहयोगी, घरौंडा : ग्राम पंचायत अराईपूरा सरपंच महेंद्र सिंह के नेतृत्व में रत्न सिंह, सुभाष, मुन्ना राणा, अशोक राणा, अनिल राणा ने परीक्षा केंद्र की पहरेदारी की। सरपंच महेंद्र सिंह ने बताया कि साल 2006 में हुई बोर्ड की परीक्षा में उनके गांव में परीक्षा केंद्र था लेकिन पेपरों में हुई नकल की घटनाओं के बाद बोर्ड ने सेंटर रद कर दिया था। छात्र-छात्राओं को प्रत्येक वर्ष परीक्षा के समय परेशानी का सामना करना पड़ता था। वर्ष-2018 में बोर्ड ने फिर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अराईपूरा को दसवीं और 12वीं के लिए परीक्षा केंद्र बना दिया था। परीक्षा केंद्रों के बाहर जमा भीड़

फोटो 32

संवाद सहयोगी, तरावड़ी : डीएसपी जगदीप दूहन और थाना प्रभारी सचिन समेत पुलिस कर्मचारियों ने बोर्ड की परीक्षाओं के लिए बनाए गए केंद्रों पर जाकर मौका मुआयना किया। तरावड़ी में बोर्ड की परीक्षाओं के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सह-शिक्षा तरावड़ी और राजकीय आदर्श संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दो केंद्र बनाए गए थे, जिनमें करीब 474 बच्चे बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं। आदर्श मॉडल स्कूल में आज 194 बच्चों ने तथा सह-शिक्षा विद्यालय में 280 बच्चों ने सोशल साइस का पेपर दिया। सह-शिक्षा विद्यालय के गेट के बाहर भीड़ जमा था, लेकिन पुलिस ने वहां से दूर कर दिया। केंद्र अधीक्षक कृष्ण शर्मा ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं को देखते शिक्षा विभाग सतर्क हैं, वहीं पुलिस भी व्यवस्था संभाले हुए है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.