Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vegetables Price in Haryana: बढ़ती गर्मी के साथ बिगड़ा रसोई का बजट, तोरी-टमाटर समेत इन सब्जियों के भाव छठे आसमान पर

    Updated: Sat, 18 May 2024 06:09 PM (IST)

    Vegetables Price in Haryana जैसे-जैसे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है वैसे-वैसे ही सब्जियों के दामों में इजाफा हो रहा है। इन दिनों टमाटर 30 रुपये तोरी 50 रुपये करेला 40 रुपये टिंडे 40 रुपये घीया 30 रुपये नींबू के भाव 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच रहे हैं। किसानों ने अब तोरी घीया टिंडे की फसल खेतों में लगाई हुई है।

    Hero Image
    Vegetables Price in Haryana: तोरी-टमाटर समेत इन सब्जियों के भाव छठे आसमान पर

    जागरण संवाददाता, कैथल। Vegetables Price in Haryana: गर्मी के इस मौसम में हरी सब्जियों की डिमांड बढ़ रही है, लेकिन महंगे दाम के चलते लोगों को सब्जियों की खरीदारी करना मुश्किल हो रहा है।

    सब्जियों के बढ़ रहे भाव ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। इन दिनों टमाटर 30 रुपये, तोरी 50 रुपये, करेला 40 रुपये, टिंडे 40 रुपये, घीया 30 रुपये, नींबू के भाव 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियों के बढ़े दामों का कारण लोकल सब्जियों की आवक का कम होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे राज्यों से मंगाई जा रही सब्जियां

    इन दिनों दूसरे जिलों व राज्यों से सब्जियां आ रही हैं। इस कारण दाम में तेजी है। बता दें कि सीवन, पूंडरी व गुहला क्षेत्र में सब्जियों की खेती किसान ज्यादा मात्रा में करते हैं, लेकिन अब इन कस्बों से सब्जियां नहीं आ रही हैं। किसानों ने अब तोरी, घीया, टिंडे की फसल खेतों में लगाई हुई है। गर्मी ज्यादा होने के कारण सब्जियों की फसल प्रभावित हो रही है।

    मंडियों में सब्जियों के ये भाव

    • तोरी - 50 रुपये प्रति किलो
    • घीया - 30 रुपये किलो
    • टिंडे - 40 रुपये
    • मटर - 60 रुपये
    • टमाटर - 30 रुपये
    • नींबू - 90 रुपये
    • खीरा - 20 रुपये
    • ककड़ी - 15 रुपये प्रति किलो
    • गोभी - 30 रुपये किलो
    • आलू - 25 रुपये प्रति किलो
    • प्याज - 25 रुपये प्रति किलो

    यह भी पढ़ें- Ashok Tanwar Interview: 'सैलजा और अन्य नेताओं ने मेरा अच्छा नहीं सोचा', इंटरव्यू में कई अहम सवालों पर बोले अशोक तंवर