Move to Jagran APP

जिन्होंने बढ़ाया देश का मान, उनको मिला पूरा सम्मान

करनाल के मंडलायुक्त पंकज यादव ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में 61 खिलाड़ियों, विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य करने वाले 46 अधिकारियों, कर्मचारियों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया। यादव ने अर्जुन अवार्डी बॉक्सर खिलाड़ी मनोज कुमार को भी सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 16 Aug 2018 11:36 PM (IST)Updated: Thu, 16 Aug 2018 11:36 PM (IST)
जिन्होंने बढ़ाया देश का मान, उनको मिला पूरा सम्मान
जिन्होंने बढ़ाया देश का मान, उनको मिला पूरा सम्मान

जागरण संवाददाता, कैथल : करनाल के मंडलायुक्त पंकज यादव ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में 61 खिलाड़ियों, विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य करने वाले 46 अधिकारियों, कर्मचारियों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया। यादव ने अर्जुन अवार्डी बॉक्सर खिलाड़ी मनोज कुमार को भी सम्मानित किया।

loksabha election banner

मनोज ने अप्रैल महीने में आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक प्राप्त किया था। प्रशंसा पत्र प्राप्त करने वाले अन्य खिलाड़ियों में बा¨क्सग खिलाड़ी ममता, विकास शर्मा, संदीप कुमार, मनीषा, सोनू, किरणपाल, सुमित सिहाग, कोमल, सपना, राहुल, हैंडबॉल के खिलाड़ी सुनहरी देवी, काजल, अक्षय, जस¨मद्र कौर, सपना, कोमल, रजनी, शीतल जगत, काजल एवं संजना, कबड्डी के खिलाड़ी नरेश कुमार, रितू रानी, संदीप कुमार, मनोज, रवि प्रकाश, कृष्ण, अनूप कुमार, सोनू कुमार, गुर¨जद्र ¨सह, विक्रम ¨सह, मोनिका, करनैल, शीतल, दीपक कुमार, बिट्टू, प्रदीप, शमशेर, कीर्ति, आंचल देवी, अंशु, अमन, अनिल व बलकार, फुटबाल के खिलाड़ी बल¨वद्र कौर, अंजली, रितू व तन्नु, जुड़ो खिलाड़ी सोनिया, निशानेबाज खिलाड़ी हरवीर कौर, क्रिकेट खिलाड़ी अजय, एथलेटिक खिलाड़ी मुनीष कुमार, दीपक राविश, ¨प्रस व मंजु, हैंडबॉल खिलाड़ी अमनदीप कौर, वुशु खिलाड़ी नरेश कुमार, तीरंदाजी के खिलाड़ी हर¨वद्र ¨सह, वॉलीवाल के खिलाड़ी सोनू खान एवं राजेश कुमार शामिल हैं।

बॉक्स

अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित :

करनाल के मंडलायुक्त पंकज ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी प्रशंसा पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। इन अधिकारियों में जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी रणधीर शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन ¨सह, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता आरके गोयल, बीडीपीओ कंचन लता व रोजी, मंच संचालक सेवानिवृत एआइपीआरओ महेंद्र खन्ना, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा, जूडो प्रशिक्षक चेतन शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंदाना की पर्वतारोही मंजू, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा की छात्रा मोनिका, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सौंगल की 12वीं की छात्रा अन्नु सौंगल, पट्टी अफगान के डीपीई संदीप कुमार, बाकल निवासी सोनम गुप्ता, हजवाना निवासी अमरीक ¨सह, थेहमुकेरियां निवासी रणजीत ¨सह, ¨हदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कोमल, आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली के छात्र विशाल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली के प्राचार्य पवन कुमार गर्ग, प्राध्यापक उमेश, सहायक विक्रम, एएसआइ धर्मपाल, रमेश कुमार, सुनीता, ईएएसआइ नाथू राम, रणजीत ¨सह, अमरजीत ¨सह, रमेश कुमार, राकेश, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, डीसी कार्यालय के रमेश कुमार, बिमला लिपिक, मोहित कुमार, रितू देवी, अनिल आर्य, प्रियंका, जसबीर ¨सह, टेक चंद सैनी, कमलेश श्योकंद, हरिओम, डॉ. कुमार आनंद, बृजेश, एडीसी कार्यालय के मनोज कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी राजौंद दलीप ¨सह, एटीसी सुरेश कुमार आदि शामिल हैं।

साथ ही परेड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जिला पुलिस की प्रथम पुरूष प्लाटून, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली गर्लर्स गाईड व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली जिला पुलिस की द्वितीय पुरूष प्लाटून को भी सम्मानित किया।

उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी टीमों नवोदय विद्यालय तितरम, आरकेएसडी पब्लिक स्कूल, ¨हदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल, सुपा‌र्श्व जैन बाल सदन व लिटल फ्लावर कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.