Move to Jagran APP

कैथल में 14 लाख रुपये से भरे ATM को उखाड़ ले गए बदमाश, CCTV खंगाल रही पुुुुुलिस

चोरों ने कैथल के क्योड़क गांव में स्थित SBI के ATM को निशाना बनाया। रात को पौने दो बजे के करीब 14 लाख रुपये से भरे ATM को पिकअप गाड़ी में डालकर फरार हो गए।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 13 Jun 2020 10:12 AM (IST)Updated: Sat, 13 Jun 2020 10:12 AM (IST)
कैथल में 14 लाख रुपये से भरे ATM को उखाड़ ले गए बदमाश, CCTV खंगाल रही पुुुुुलिस
कैथल में 14 लाख रुपये से भरे ATM को उखाड़ ले गए बदमाश, CCTV खंगाल रही पुुुुुलिस

जेएनएन, कैथल। जिले में ATM चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार रात को चोरों ने क्योड़क गांव के बीचोंबीच स्थित प्राचीन तालाब के नजदीक स्थित SBI के ATM को निशाना बनाया। रात को पौने दो बजे के करीब 14 लाख रुपये से भरे ATM को पिकअप गाड़ी में डालकर फरार हो गए। बदमाशों की संख्या चार से पांच बताई जा रही है।

loksabha election banner

सूचना मिलने के बाद क्योड़क गांव में स्थित पुलिस इंचार्ज मौके पर पहुंचे। SBI के अधिकारियों की टीम भी जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची। चोरी की यह वारदात CCTV में कैद हो गई। इस गांव में पिछले सप्ताह ही हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर स्थित एचडीएफसी बैंक के ATM पर कार्यरत गार्ड को बंधक बनाते हुए लूट का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस पीसीआर की नजर पड़ने के बाद एक आरोपित को पकड़ लिया था, बाद में चार अन्य आरोपित भी पकड़े गए थे। इस वारदात में भी एक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है, इससे पहले ही बदमाशों ने इसी गांव में दूसरे बैंक के ATM को उखाड़कर बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।

पहले हुई वारदातों में आज तक भी आरोपितों को नहीं लगा सुराग

जिले के गांव मटौर, शहर के बीचों-बीच छोटू राम चौक, गुहला शहर में जहां ATM मशीन को उखाड़कर लूटने की वारदात को अंजाम दिया। वहीं ढांड, क्योड़क और टीक गांव के नजदीक स्थित बैंक के ATM को लूटने की वारदात का प्रयास कर चुके हैं। इन मामलों में आज तक भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सुनसान क्षेत्र में लगे ATM पर सुरक्षा गार्ड न होने का फायदा बदमाश उठा रहे हैं, लेकिन पुलिस केवल एफआइआर तक सिमटी हुई है।

CCTV फुुटेज खंगाली जा रही

पुलिस सदर थाना एसएचओ ललित मोहन ने बताया कि ATM लूट की वारदात के बाद पुलिस ने मौके का दौरा किया है। CCTV फुुटेज को खंगाला जा रहा है। रात को पौने दो बजे की वारदात बताई जा रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: पिता की मौत के आठ साल बाद तक बेटे ने ली 92 लाख Pension, दो बार पेश किया फर्जी Living certificate

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, मामूली विवाद पर दर्ज केस के कारण बर्खास्त नहीं किया जा सकता कर्मचारी  

यह भी पढ़ें: बारिश की मार के बाद भी देश में रिकार्ड गेहूं उत्पादन, देखें किस राज्य का कितना योगदान 

यह भी पढ़ें: रियल जैसी होगी भाजपा की डिजिटल रैली, मोदी सरकार के कामकाज का हिसाब देंगे नेता 

यह भी पढ़ें: पानीपत में छह और कुरुक्षेत्र में एक और कोरोना पॉजिटिव केस

यह भी पढ़ें: शादी समारोह से पहले हुआ हंगामा, हल्‍दी रस्‍म में दूल्‍हे और उसके भाई-बहन को पीटा

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल शूटर अनिश ने कहा, खेल ही नहीं, मौका मिला तो जंग के मैदान में भी उतरने को तैयार

यह भी पढ़ें: तो पहली बार 21 जून को पड़ने वाले सूर्यग्रहण में सूना रहेगा कुरुक्षेत्र, 48 कोस पर पाबंदी

यह भी पढ़ें: पानीपत में बेटे से हुक्के के कश को लेकर हुआ विवाद, पड़ोसी युवकों ने पिता की कर दी हत्‍या

यह भी पढ़ें: हरियाणा का कुरुक्षेत्र होगा सूर्यग्रहण का केंद्र, 25 साल पहले की यादें होंगी ताजा, छाएगा अंधेरा

यह भी पढ़ें: एक ऐसी डेयरी, जहां गाय खाती हैं अचार, फ‍िर बहती दूध की धार

यह भी पढ़ें: रसूखदार लोगों पर रहती थी कैंडी बाबा की नजर, पहले विश्वास जीतता फिर लगाता चूना

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.