Move to Jagran APP

दूसरों का परोपकार करने वाला व्यक्ति ही होता अमर: देवव्रत

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि भारत के ऋषि-मुनियों ने मानवीय मूल्यों पर गहन ¨चतन किया और इस विचारधारा को सम्पूर्ण विश्व में फैलाया। मूलभूत सिद्धांतों का पालन करते हुए कर्म करने से ही मनुष्य महान बनता है तथा दूसरों का परोपकार करने वाला व्यक्ति ही अमर होता है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 02 Dec 2018 11:40 PM (IST)Updated: Sun, 02 Dec 2018 11:40 PM (IST)
दूसरों का परोपकार करने वाला  व्यक्ति ही होता अमर: देवव्रत
दूसरों का परोपकार करने वाला व्यक्ति ही होता अमर: देवव्रत

जागरण संवाददाता, कैथल : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि भारत के ऋषि-मुनियों ने मानवीय मूल्यों पर गहन ¨चतन किया और इस विचारधारा को सम्पूर्ण विश्व में फैलाया। मूलभूत सिद्धांतों का पालन करते हुए कर्म करने से ही मनुष्य महान बनता है तथा दूसरों का परोपकार करने वाला व्यक्ति ही अमर होता है।

loksabha election banner

यदि हर व्यक्ति दूसरे की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझे, तो समाज से आतंकवाद जैसी समस्याओं का समाधान हो सकता है। आचार्य देवव्रत आरकेएसडी कॉलेज हॉल में उमंग उत्सव वेल्फेयर सोसायटी की ओर से आयोजित किए गए वरिष्ठ नागरिक, किसान सम्मान, राशन एवं कंबल वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमें दूसरों की बहन-बेटियों का पूरा मान सम्मान करना चाहिए। किसी से भी द्वेष नहीं करना चाहिए और आपस में प्रेम पूर्वक रहना चाहिए। परमात्मा ने सभी प्राणियों को इस भूमि पर भेजा है तथा हमें सभी प्राणियों के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए तभी हम भगवान को खुश कर सकते हैं।

भारतवर्ष में पूरी दुनिया को एक परिवार मानने की मान्यता रही है और यही हमारी प्राचीन संस्कृति भी है। कार्यक्रम शुरु होने पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इन संस्थाओं व लोगों को किया सम्मानित

राज्यपाल ने सामाजिक कार्य कर रही पांच संस्थाओं, पांच प्रगतिशील किसानों, 12 उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, ककराला ग्राम पंचायत की सबसे अधिक शिक्षित सरपंच प्रवीण कौर व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने संस्था की ओर से 12 गरीब महिलाओं को राशन वितरित करके राशन वितरण का शुभारंभ किया तथा प्रोफेसर एलएम ¨बदलिश की माता कस्तूरी देवी की स्मृति में 50 गरीब लोगों को कंबल भी वितरित किए।

ये रहे कार्यक्रम में मौजूद

पूर्व प्रोफेसर एलएम ¨बदलिश, हरियाणा वन विकास निगम के चेयरमैन अरुण सर्राफ, श्याम सुंदर बंसल, संदीप गर्ग, डॉ. विजय कुमार, सुधीर मेहता, नरेश मित्तल, डीपी गुप्ता, राधाकृष्ण आर्य, रणजीत ¨सह, कमलदेव मित्तल, विनोद मित्तल, रवि जेतली, सुनील चौधरी सहित अन्य सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.