Move to Jagran APP

समारोह में एसडीएम ने ली परेड की सलामी

एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि भारत के संविधान में सभी नागरिकों को न्याय, समानता व स्वतंत्रता का अधिकार दिया है। आज ही के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था और भारत को विश्व में एक संपूर्ण गणराज्य के रूप में पहचान मिली थी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 27 Jan 2019 11:31 PM (IST)Updated: Sun, 27 Jan 2019 11:31 PM (IST)
समारोह में एसडीएम ने  ली परेड की सलामी
समारोह में एसडीएम ने ली परेड की सलामी

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका :

loksabha election banner

एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि भारत के संविधान में सभी नागरिकों को न्याय, समानता व स्वतंत्रता का अधिकार दिया है। आज ही के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था और भारत को विश्व में एक संपूर्ण गणराज्य के रूप में पहचान मिली थी। एसडीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका में आयोजित उपमंडल स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने के बाद उपस्थिति को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समारोह में भव्य परेड की सलामी भी ली। समारोह में विभिन्न स्कूल के बच्चों ने सामूहिक मास पीटी शो, लेजियम व डंबल की प्रस्तुति दी। ज्ञानदीप स्कूल व अकाल अकेडमी भूसला के बच्चों ने योगा की प्रस्तुति से सबको रोमांचित कर दिया। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए व शानदार मार्च पास्ट किया गया। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। एसडीएम व डीएसपी प्रमोद कुमार ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।

चार दिव्यांग बच्चों को

दी व्हील चेयर

संस, कलायत : एसडीएम जगदीप ¨सह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वजा रोहण किया व परेड की सलामी ली। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों की विरांगनाओं, युद्ध वीरांगनाओं व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया। उन्होंने चार दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर भी प्रदान किए। गणतंत्र दिवस के उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में आठ टुकड़ियों के किए गए भव्य मार्च पास्ट के बाद विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सामूहिक शारीरिक अभ्यास का प्रदर्शन किया व छह विद्यालयों के विद्यार्थियों ने राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सात विभागों की उन्नति को प्रदर्शित करती शानदार झांकियां निकाली गई, जो आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर डीएसपी जो¨गद्र ¨सह, तहसीलदार रामशरण, एसएचओ रामकिशन, संजीव राणा व नरेंद्र ¨सह मौजूद थे।

शिक्षण संस्थानों में रही

गणतंत्र दिवस की धूम

जासं, कैथल : जिले के शिक्षण व सामाजिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस की धूम रही। इस क्रम में इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने मिल कर कॉलेज प्रांगण में राष्ट्र ध्वजारोहण किया। कॉलेज प्राचार्या ¨डपल गोयल व उपप्रधान राम बहादुर खुरानिया ने राष्ट्रध्वज को नमन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानाचार्या मधु भल्ला की देखरेख में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने बच्चों को संविधान की विशेषता बताई। भारत विकास परिषद ने परिषद भवन में गणतंत्र दिवस पर भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर ध्वजारोहण किया। राष्ट्र गान गाकर गाकर तिरंगे को सलामी दी गई। गांव देवबन में देवबन फाउंडेशन की ओर से स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया। दसवीं की परीक्षा में गणित में सौ प्रतिशत अंक लेने वाले छात्र गौतम को सम्मानित किया गया। भ्रष्टाचार मुक्ति सेना के सदस्यों ने गणतंत्र दिवस पर अपने कार्यालय में हवन करवाया व शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

बॉक्स

शहीद भगत ¨सह की प्रतिमा

स्थापित करने पर किया विचार

भारत की जनवादी नौजवान सभा ने ग्राम पंचायत कैलरम के सहयोग से गांव के स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया। गांव के स्कूल में ग्राम पंचायत की ओर से शहीद भगत ¨सह की प्रतिमा स्थापित करने पर विचार किया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल कैथल के प्रधानाचार्य रॉनी थोमस ने विद्यार्थियों को देश की एकता एवं अखंडता का महत्व बताया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दी आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक प्रद्युम्न ¨सह ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर स्कूल प्रांगण में राष्ट्र ध्वज फहराया। बीआरडीएम पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर प्रधानाचार्य वरुण जैन ने बच्चों को आपस में प्रेम से रहने की सीख दी। हॉली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब की ओर से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया।

बच्चों ने प्रस्तुत किए देशभक्ति गीत

संस, राजौंद : पा‌र्श्व नाथ स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रबंधक रमेश राणा व प्रधानाचार्या सुजाता सिहाग की देखरेख में बच्चों ने देश भक्ति प्रेरक गीत प्रस्तुत किए। एसडीएम इंटरनेशनल स्कूल, ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली, सरस्वती पब्लिक स्कूल रोहेड़ा, न्यू टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल किठाना, अपोलो इंटरनेशनल स्कूल राजौंद व आरोही माडल स्कूल सौंगरी में भी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.