Move to Jagran APP

हरियाणा में किराये के मकान और सस्ते होटल तलाश रहे दिल्ली के लोग, स्‍थानीय निवासी हुए सतर्क

कोरोना से आतंकित दिल्‍ली के लोग हरियाणा में किराये का मकान तलाश रहे हैं। दिल्‍ली के लोग सस्‍ते होटलोें की तलाश भी यहां कर रहे हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 16 Jun 2020 02:41 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jun 2020 08:47 AM (IST)
हरियाणा में किराये के मकान और सस्ते होटल तलाश रहे दिल्ली के लोग, स्‍थानीय निवासी हुए सतर्क
हरियाणा में किराये के मकान और सस्ते होटल तलाश रहे दिल्ली के लोग, स्‍थानीय निवासी हुए सतर्क

कैथल, [पंकज आत्रेय]। दिल्ली में कोविड-19 का खौफ इस कदर बढ़ चुका है कि वहां से लोग अस्थायी पलायन करने लगे हैं। खासतौर पर बॉर्डर खुल जाने के बाद लोगों ने इधर का रुख किया है। दिल्ली वाले अब हरियाणा में किराये के मकान और सस्ते होटल तलाश रहे हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत को छोड़कर ऐसे जिलों में रहने की योजना बनाई है, जहां संक्रमण के मामले कम हैं। होटलों में तीन से चार महीने की एकमुश्त बुकिंग की बात की जा रही है और वे पूरा किराया भी एडवांस में देने को तैयार हैं। इन सबके बीच प्रशासन भी ऐसे लोगों के कोरोना जांच को लेकर सतर्क हो गया है। कैथल, पानीपत, कुरुक्षेत्र और करनाल की ओर ऐसे लोेगों का रुख ज्‍यादा है।

loksabha election banner

तीन से चार महीने के लिए कमरे बुक करने की कर रहे पेशकश

कैथल के गुहला में पिछले सप्ताह एक परिवार दिल्ली से पहुंचा और किराये के लिए मकान तलाशते हुए लोगों के संपर्क में आया। जब किसी ने उन्हें मकान नहीं दिया तो एक रिश्तेदार के यहां यह परिवार रूक गया, लेकिन इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंच गई। पूरे परिवार के सैंपल लेकर होम क्वारंटाइन किया गया है। इसी प्रकार अन्य लोग भी प्रशासन को बिना सूचना दिए दिल्ली से आसपास के शहरों में पहुंच रहे हैं।

हरियाणा में कोविड-19 संक्रमण के अधिकांश मामलों में लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली और गुरुग्राम की है। कैथल में 59 पॉजिटिव केस आए हैं, इनमें से 45 मामले इन्हीं दो शहरों से आए लोगों से जुड़े हैं। कुछ मुंबई और चेन्नई से हैं।

हजार रुपये तक के होटल की तलाश

दिल्ली के लोग यहां अपने रिश्तेदारों को फोन करके कोरोना की स्थिति पता कर रहे हैं। उन्हें आसपास किसी सस्ते होटल तलाश कर अपने लिए कमरे बुक करने को बोल रहे हैं। शहर एक होटल में बीते रोज इसी तरह की इंक्वायरी हुई। होटल प्रबंधक सुनील ने बताया कि एक हजार रुपये प्रति माह प्रति कमरा के रेट से दो कमरे बुक करने की बात हुई थी। सीधे तीन महीने की बुकिंग कर रहे थे, लेकिन हुई नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह की इंक्वायरी पिछले 15 दिन में ज्यादा आई हैं।

रिश्तेदार भी हाथ खड़े कर रहे

दिल्ली से ही हरियाणा में ज्यादा संक्रमण आया है, इसलिए लोग अपने रिश्तेदारों को भी यहां आने से रोक रहे हैं। सीवन क्षेत्र के एक व्‍यक्ति ने बताया कि उसके छोटे भाई का परिवार दिल्ली में रहता है। वह यहां आने के बारे में पूछ रहा था तो उसे मना कर दिया है। कहा गया है कि अभी वहीं घर में रहकर बचाव करें।

------
'' होटल संचालकों और जिले के लोगों को निर्देश हैं कि बाहर से आने वाले हर शख्स की जानकारी टोल फ्री नंबर 1950 पर दें। ऐसे मामले संज्ञान में आए हैं। एसपी की तरफ से भी सख्त हिदायत हैं कि बिना प्रशासन को सूचना दिए जो भी व्यक्ति दिल्ली सहित बाहर से आने वालों की जानकारी छिपाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
                                                                                                         - सुरेश राविश, सीटीएम कैथल।

यह भी पढ़ें: मेटीरियल केमेस्ट्री विज्ञानी का बड़ा दावा- चुटकी भर मीठा सोडा कर सकता है कोरोना का इलाज

यह भी पढ़ें: गिरफ्तार आतंकियाें का खुलासा- कश्मीर में आत्मघाती हमले की तैयारी में लश्‍कर जुटा रहा हथियार

यह भी पढ़ें: हरियाणा के आइपीएस अफसरों को सुशांत के सुसाइड पर शक, प्रदेश में ADGP हैं उनके जीजा

यह भी पढ़ें: हरियाणा पछाड़ेगा पंंजाब को, गायों पर बड़ा प्रयोग हुआ सफल और अब बहेगी दूध की धारा


यह भी पढ़ें: प्रणब दा, तुस्सी ग्रेट हो, गोद लिए गांवों की चमका रहे किस्मत, फाइव एच के मंत्र से बदली तस्‍वीर

यह भी पढ़ें: Rohtak PGI ने पूर्व महिला उपराज्‍यपाल को जनरल वार्ड में रखा, निजी अस्‍पताल में मिला इलाज

यह भी पढ़ें: पिता ने 10वीं में फेल होने पर डांटा तो घर से भागे,कई रात भूखे सोए, आज तीन देशों में है कारोबार

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट में किसान काे खूब रास आ रही अफ्रीकन तुलसी की खेती, जानें इसकी खूबियां

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.