संवाद सहयोगी, सीवन : विधानसभा गुहला क्षेत्र के गांव सीवन 40 हजार आबादी का कस्बा है। विधान सभा चुनाव का पिछले दिनों काफी शोर गुल रहा। जलसे, नुक्कड सभाएं, रोड शो, डोर टू डोर, लाउड स्पीकरों का शोर जारी रहा। चुनाव चर्चाए हर चौक चौराहे पर होता रहा। इंतजार के बाद आज वोट डालने का समय आया। विधानसभा चुनाव सीवन में अमन चैन से सम्पन्न हुआ। सुबह से लोग कतारों में खड़े अपनी बारी का इंतजार करते रहे। लोग अपने बुजुर्ग माता पिता व रिश्तेदारों को लाकर मतदान करवाते देखे गए। विकलांग लोग भी मतदान में हिस्सा लेने पहुंचे। पुलिस प्रशासन चाक चौबंद दिखाई दिया। कुछ लोग जो दूर दराज के क्षेत्र में नौकरियों पर या कारोबार पर लगे हुए है। वह भी अपने गृह नगर में मतदान करने पहुंचे। दोपहर में मतदान कुछ धीमा रहा शाम को एक बार फिर मतदान में तेजी दिखाई दी।
सीवन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सीवन में, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सीवन व राजकीय प्राथमिक पाठशाला में 13 मतदान केंद्र बनाए हुए थे। कुल 14903 में से 10477 वोट पोल हुए कुल मतदान 70.30 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक बूथ नम्बर 170 में 1030 वोट व सबसे कम 175 भाग में 795 वोट पोल हुए। पुलिस की गश्त बा-दस्तूर जारी रही। मतदान केंद्रों के बाहर वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया गया। थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया की सीवन मतदान केन्द्रों पर किसी प्रकार की घटना नहीं हुई।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप