Move to Jagran APP

परिवारिक झगड़ों को पंचायती स्तर पर निपटाने के लिए चीका थाने में खुला कम्युनिटी लायजन ग्रुप

क्षेत्र में होने वाले पारिवारिक झगड़ों पति पत्नी के विवाद व लेन देन के मामले को पंचायती स्तर पर निपटाने के लिए चीका थाना में कम्युनिटी लायजन ग्रुप का गठन किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Jun 2019 10:25 AM (IST)Updated: Sun, 23 Jun 2019 10:25 AM (IST)
परिवारिक झगड़ों को पंचायती स्तर पर निपटाने के  लिए चीका थाने में खुला कम्युनिटी लायजन ग्रुप
परिवारिक झगड़ों को पंचायती स्तर पर निपटाने के लिए चीका थाने में खुला कम्युनिटी लायजन ग्रुप

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : क्षेत्र में होने वाले पारिवारिक झगड़ों, पति पत्नी के विवाद व लेन देन के मामले को पंचायती स्तर पर निपटाने के लिए चीका थाना में कम्युनिटी लायजन ग्रुप का गठन किया गया है। एसपी वसीम अकरम ने थाने में पहुंचकर रीबन काटकर कार्यालय का उद्धाटन किया। मौके पर मौजूद क्षेत्र के सरपंच, पंच, पार्षद व अन्य मौजिज लोगों से एसपी वसीम अकरम ने कहा कि पिछले दिनों कैथल महिला थाना में इसी प्रकार का एक गु्रप बनाया गया था, जिसमें आसपास के मौजिज लोगों को सदस्य बनाया है। पति पत्नि के विवाद, लेन देन के मामले या छोटी मोटी आपसी लड़ाई से संबंधित लगभग 80 मामले इस दौरान महिला थाना में आए। उन्होंने बताया कि ये सभी मामले ग्रुप के सदस्यों के समक्ष रखे गए और इन्हें पंचायती तौर पर निपटाने का अवसर दिया गया। एसपी ने बताया कि संतोष की बात है कि इन सदस्यों ने 80 में से 70 मामले पंचायती तौर पर निपटा लिए गए। इससे ये परिवार कोर्ट के चक्कर काटने के साथ ही आर्थिक नुकसान भी नहीं उठाना पड़ा। एसपी ने बताया कि इसी तरह का एक प्रयोग चीका थाना में शुरू किया गया है। इस प्रकार से मामले हल किए जाने से जहां लोगों में आपसी भाई चारा कायम रहेगा वहीं सामाजिक तानाबाना भी मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि इस ग्रुप में गुहला, चीका व सीवन थाना क्षेत्रों से मौजिज व्यक्तियों को लिया जाएगा। ग्रुप में साफ सुथरी छवि के लोगों को शामिल किया जाएगा। इस मौके पर चीका थाना प्रभारी बलवान सिंह, एएसआई अजमेर सिंह, मांगे राम जिदल, नेत्रपाल शमर, पार्षद राजेश ठाकुर, जय प्रकाश सीड़ा, भुपेंद्र जैलदार, शुभशेर जैलदार, दलबीर नैन, हरमेश मित्तल, रविद्र बंसल मौजूद थे।

prime article banner

-------------

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.