Move to Jagran APP

योग को बनाना होगा जीवन का नियमित हिस्सा : डीसी

जागरण संवाददाता, कैथल: उपायुक्त संजय जून ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पायलट रिहर्सल का स्थान

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Jun 2017 11:53 PM (IST)Updated: Mon, 19 Jun 2017 11:53 PM (IST)
योग को बनाना होगा जीवन का नियमित हिस्सा : डीसी
योग को बनाना होगा जीवन का नियमित हिस्सा : डीसी

जागरण संवाददाता, कैथल: उपायुक्त संजय जून ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पायलट रिहर्सल का स्थानीय महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम परिसर में अतिरिक्त उपायुक्त कैप्टन शक्ति ¨सह, नगराधीश विजेंद्र हुड्डा, पतंजलि योग समिति की राज्य प्रतिनिधि सत्या के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। पायलट रिहर्सल में बारिश की फुहारों के बीच लगभग 2100 योग साधकों ने आसनों एवं प्राणायामों का सामूहिक अभ्यास किया। संजय जून ने कहा कि योग को हमें जीवन का नियमित हिस्सा बनाना होगा। इससे न सिर्फ शारीरिक विकास होता है, बल्कि खुद पर नियंत्रण रखने के लिए भी योग बेहद कारगर है। यह असाध्य रोगों के इलाज के लिए सबसे सस्ती और सुलभ चिकित्सा पद्धति है। उन्होंने कहा कि 21 जून को प्रात: 7 बजे स्टेडियम परिसर में तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग के मुख्य संसदीय सचिव श्री बख्शीश ¨सह विर्क मुख्यातिथि होंगे। इस समारोह में प्रोटोकाल के हिसाब से विभिन्न योगासनों एवं प्राणायामों का अभ्यास किया जाएगा। इससे पूर्व 20 जून को प्रात: 7 बजे स्टेडियम परिसर से योग मैराथन निकाली जाएगी, जो स्टेडियम परिसर से शुरू होकर लघु सचिवालय, ढांड चौक, पिहोवा चौक होती हुई वापस स्टेडियम परिसर में संपन्न होगी। इस योग मैराथन के माध्यम से शहर वासियों को योग के महत्व से अवगत करवाया जाएगा।

loksabha election banner

पतंजलि योग समिति की महिला जिला प्रभारी अमर राविश और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी आचार्य रामचरण ने योग साधकों को आसन और विभिन्न प्राणायामों का अभ्यास कराया। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक डॉ.महाबीर ¨सह, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.पूनम वालिया, डॉ.पूनम पूनिया, उप जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कर्मचंद, कबड्डी कोच जसवंत ¨सह, डॉ.राजेंद्र कुमार, हरिओम, विभा तंवर, अंजू बाला, गीता ढुल, सुरेश कुमार, विरेंद्र, टेक चंद, मदन टाया, बबीता, संतोष, कमलेश, प्रियंका, सलोचना, रेणु, नेहा, सतबीर, कविता, वीरभान मौजूद रहे।

बॉक्स

12 सेक्टर में बांटा स्टेडियम

योग दिवस के लिए जिला प्रशासन ने स्टेडियम परिसर को 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। 12 अधिकारियों एवं 12 कर्मचारियों को व्यवस्था बनाने के लिए नियुक्त किया गया है। प्रथम व द्वितीय सेक्टर में छात्राओं, तीसरे सेक्टर में महिला खिलाड़ियों, चौथे व पांचवें सेक्टरों में छात्रों, छठे सेक्टर में खिलाडिय़ों व नेहरू युवा केंद्र व सामान्य नागरिक, सातवें सेक्टर में अधिकारी व प्रेस प्रतिनिधि, आठवें सेक्टर में पतंजलि योग समिति के योग साधक, नौवें सेक्टर में आयुष विभाग, पीटीआइ व पुरुष पुलिस के लिए, 10वें सेक्टर में पतंजलि योग समिति की महिला साधक, 11वें सेक्टर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा 12वें सेक्टर में महिला पुलिस कर्मचारी तथा अन्य महिलाओं के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.