Move to Jagran APP

चार गांवों में 70 करोड़ से ज्यादा की मनोहर सौगात

पाई में 30 करोड़, कौल में 10 करोड़, हाबड़ी में करीब 16 करोड़ और ढांड में 8.75 करोड़ की विकास कार्याें को

By JagranEdited By: Published: Sat, 09 Jun 2018 12:44 AM (IST)Updated: Sat, 09 Jun 2018 12:44 AM (IST)
चार गांवों में 70 करोड़ से ज्यादा की मनोहर सौगात
चार गांवों में 70 करोड़ से ज्यादा की मनोहर सौगात

पाई में 30 करोड़, कौल में 10 करोड़, हाबड़ी में करीब 16 करोड़ और ढांड में 8.75 करोड़ की विकास कार्याें को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी हरी झंडी

loksabha election banner

- पूंडरी के विधायक दिनेश कौशिक ने जो मांगा, सीएम ने वो सब दिया

जागरण टीम, कैथल: पूंडरी हलके के चार गांव पाई, ढांड, कौल और हाबड़ी पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भीषण गर्मी में करोड़ों की सौगात की बरसात कर दी। विधायक प्रो.दिनेश कौशिक ने इन गांवों की ओर से जो भी उनके सामने मांगें रखी, मुख्यमंत्री ने उत्साहित होकर सबको हरी झंडी दे दी। उन्होंने पाई में 30 करोड़, कौल में 16 करोड़, हाबड़ी में करीब तीन करोड़ और ढांड में 8.75 करोड़ की विकास कार्याें को स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को उनकी जिम्मेदारियों का भी आइना दिखाया। खासतौर पर बिजली और पानी बचाने के मामले में उन्होंने जनता को खरी-खरी सुनाई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न गांवों में तालाबों में पानी के ओवर फ्लो की समस्या के समाधान के लिए तालाब प्राधिकरण के तहत इस तालाबों के ओवर फ्लो पानी को खेती के लिए ¨सचाई हेतू उपयोग किया जाएगा। इसके साथ-साथ पांच पौंड सिस्टम के माध्यम से भी इस ओवर फ्लो पानी का उपयोग किया जाएगा। बिल भरो बिजली लो

मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में 2 हजार गांव ऐसे हैं, जिन गांवों में बिजली का लाइन लोस 20 प्रतिशत हो गया है। इन गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। अब तो प्रदेश की बेटियां भी यह कहती है कि शादी उस गांव में करना, जहां 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। कुंडी कनैक्शन से बिजली का लाइन लोस ज्यादा बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की खपत बेरहमी से की जाती है। गांव में गरम पानी से बच्चों को नहलाने व आम उपयोग तक तो ठीक है, यहां तक की भैंसों को भी गरम पानी से नहलाने का काम करके बिजली का दुरूपयोग किया जाता है। उन्होंने ग्राम वासियों से अनुरोध किया कि सभी मिलकर बिजली की चोरी रोकने के लिए सरकार को सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली निगम को लगभग 29 हजार करोड़ का घाटा था। पाई-हाबड़ी पर मेहरबान सीएम

मुख्यमंत्री से सीधी बात कार्यक्रम के तहत पाई व हाबड़ी गांव में जन प्रतिनिधियों ने गांव में जल निकासी, बिजली व अन्य विकास कार्यों की मांग रखी। इन मांगों को मुख्यमंत्री ने मौके पर ही मंजूर करने की घोषणा की। उन्होंने गांव पाई में मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवास निर्माण तथा पाई व आसपास के गांवों के विकास कार्यों के लिए 30 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की। मुख्यमंत्री ने पाई-सौंगल ड्रेेन की मरम्मत के लिए भी 3 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की। मुख्यमंत्री ने हाबड़ी सब ब्रांच पर चार पुलों के निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपयेय की मंजूरी दी। इसी प्रकार हाबड़ी-सिरसल सड़क, हाबड़ी-डीग सड़क, कैनाल डेरा सड़क, चौचड़ा सड़क के निर्माण को मंजूरी दी। उन्होंने डीग में लड़कियों के स्कूल की भी मंजूरी प्रदान की। उन्होंने दुसैण में खेल स्टेडियम, फतेहपुर में आउटर ¨रग रोड को मंजूरी प्रदान की। मुख्यमंत्री ने खेड़ी सिकंदर में 100-100 गज के प्लाटों में बिजली के प्रबंध की मंजूरी, म्यौली में खेल स्टेडियम, मुन्नारेहड़ी में खेल स्टेडियम, फरल गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करने व खेल स्टेडियम को मंजूरी दी। उन्होंने इन घोषणाओं के अलावा विभिन्न कार्यों के लिए अढ़ाई करोड़ रुपए की धनराशि की घोषणा की। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने हाबड़ी के गुरूद्वारा के लंगर हॉल के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की व फरल, फतेहपुर, पूंडरी की गौशालाओं के लिए 11-11 लाख रुपये की मंजूरी दी। उन्होंने हाबड़ी गांव में सूर्य कुंड के नवनिर्माण की घोषणा की।

विधायक दिनेश कौशिक ने इस विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि मुख्यमंत्री ने पारदर्शी प्रशासन लाने के लिए ऐसी ऑनलाईन सेवाएं शुरू की हैं, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है।

बॉक्स

गांव कौल व पबनावा को दी पांच-पांच करोड़ की ग्रांट :

मुख्यमंत्री ने कौल एवं पबनावा गांव में दीनबंधु ग्रामीण योजना के तहत विकास कार्यों के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। कौल गांव में तीन करोड़ 50 लाख तथा पबनावा गांव में दो करोड़ 75 लाख रुपये की धनराशि विकास कार्यों के लिए मंजूर की जा चुकी है। ढांड के लिए आठ करोड़ 74 लाख रुपये की मांगे स्वीकृत की। पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 350 करोड़ रुपये की धनराशि के विकास कार्य जारी हैं। कैथल-कुरूक्षेत्र तथा कैथल-करनाल सड़कों को 10-10 मीटर चौड़ा किया जा रहा है। फल्गु तीर्थ के विकास के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। बॉक्स

पूंडरी के विधायक प्रो. दिनेश कौशिक व जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने सीएम का स्वागत किया। मुख्यमंत्री के सामने कौल व पबनावा गांव की मुख्य मांगें भी रखी, जिन पर मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक नई शुरुआत सीएम से सीधी बात कार्यक्रम की जिला कैथल से शुरुआत कर एक नया आयाम स्थापित किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.