Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस पर मंत्री कविता जैन ने किया ध्वजारोहण, शहीदों को नमन

जागरण संवाददाता, कैथल : 70वें गणतंत्र दिवस के जिला 70वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया व भव्य परेड की सलामी ली।

By JagranEdited By: Published: Sun, 27 Jan 2019 11:52 PM (IST)Updated: Sun, 27 Jan 2019 11:52 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर मंत्री कविता जैन ने  किया ध्वजारोहण, शहीदों को नमन
गणतंत्र दिवस पर मंत्री कविता जैन ने किया ध्वजारोहण, शहीदों को नमन

जागरण संवाददाता, कैथल : 70वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया व भव्य परेड की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने शहीद स्मारकों पर पुष्प अर्पित कर असंख्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों की विरांगनाओं, युद्ध विरांगनाओं को भी सम्मानित किया।

loksabha election banner

उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतिभागी बच्चों के जलपान के लिए स्वैच्छिक कोष से दो लाख रुपये का अनुदान देने व प्रतिभागी विद्यालयों में सोमवार 28 जनवरी को अवकाश की घोषणा की। कविता जैन ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के नेतृत्व में बनाए गए संविधान में भारत के प्रत्येक नागरिक को बराबरी का अधिकार प्राप्त हुआ है। देश के नवनिर्माण में महात्मा गांधी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व अटल बिहारी वाजपेयी सहित अनेक राष्ट्रभक्तों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

बॉक्स

प्रत्येक जिला में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य :

मंत्री ने कहा कि हरियाणा में ¨लगानुपात 914 तक पहुंच गया है। राज्य में 44 नए राजकीय महाविद्यालय खोले गए हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सर छोटूराम के नाम पर दीनबंधु हरियाणा ग्रामोदय योजना शुरू की है। इसके अन्तर्गत तीन से 10 हजार आबादी वाले 1,700 गांवों के विकास पर पांच हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जैन ने कहा कि सरकार ने प्रत्येक जिला में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य रखा हुआ है, जिसको लेकर काम चल रहा है।

बॉक्स

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली टीमों को किया सम्मानित :

राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित एवं जूडो के गोल्ड मेडलिस्ट पुलिस उपाधीक्षक रामकुमार के नेतृत्व में परेड में शामिल 10 टुकड़ियों ने भव्य मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। जिला महिला पुलिस की प्लाटून ने प्रथम, जिला पुलिस प्रथम पुरूष प्लाटून ने द्वितीय व एनसीसी ब्वायज/ग‌र्ल्स ¨वग आरकेएसडी सीनियर ¨वग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके उपरांत कविता जैन ने आठ स्वतंत्रता सेनानियों की विरांगनाओं, 10 युद्ध विरांगनाओं को सम्मानित किया। विभिन्न विद्यालयों के 2200 विद्यार्थियों ने शारीरिक अभ्यास व डंबल, लेजियम, केन ड्रिल, ¨रग ड्रिल का सामूहिक अभ्यास किया।

उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यालयों के सभी टीमों को सम्मानित किया। इसके उपरांत 18 विभागों की उन्नति को प्रदर्शित करती भव्य झांकियां निकाली गई, जिनमें कैथल सहकारी चीनी मिल को प्रथम, कृषि विभाग को द्वितीय व हरियाणा परिवहन विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 67 महानुभावों को भी सम्मानित किया। डीसी धर्मवीर ¨सह ने कविता जैन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

बॉक्स

ये रहे कार्यक्रम में मौजूद

इस अवसर पर एसपी वसीम अकरम, डीसी की धर्मपत्नी सुनीता, एडीसी सतबीर ¨सह कुंडू, एसडीएम कमलप्रीत कौर, सीटीएम विजेंद्र हुड्डा, डीएसपी तरूण सैनी, कृष्ण कुमार, भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, पब्लिक हेल्थ के एसई देवीलाल, जिला राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार, तहसीलदार छोटू राम, डीडीपीओ कंवर दमन ¨सह, सिविल सर्जन डॉ. एसके नैन, डीईओ जो¨गद्र हुड्डा, डीईईओ शमशेर सिरोही, कृषि उपनिदेशक डॉ. पवन शर्मा व डीआईओ दीपक खुराना मौजूद थे।

बॉक्स

अस्पताल में बांटे फल

डीसी धर्मवीर ¨सह ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कैंप कार्यालय व लघु सचिवालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। डीसी धर्मवीर ¨सह की धर्मपत्नी एवं रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण समिति की उपाध्यक्ष सुनीता ने गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह के उपरांत स्थानीय नागरिक अस्पताल एवं सिरटा रोड स्थित कुष्ठ आश्रम में रोगियों को फल वितरित किए व उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.