कैथल, जागरण संवाददाता। गांव रिवाड जंगीर निवासी 15 वर्षीय सुमित की हत्या करने के मामले में सीआइए-2 ने सोमवार को गांव से ही चार नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से तीन सुमित की ही कक्षा नौवीं में पढ़ते हैं और चौथा 10वीं का छात्र है।

हत्या में शामिल दो मुख्य आरोपित 14 व 16 वर्ष के हैं। तीसरे की उम्र 14 व चौथे की 17 वर्ष है। एसपी मकसूद अहमद के मुताबिक आरोपितों ने बताया कि मृतक कई बार स्कूल में बिना किसी कारण के उनके साथ गाली-गलौज करता था। इस रंजिश के कारण चारों ने मिलकर उसकी हत्या करने का प्लान बनाया था।

चार फरवरी को शाम करीब पांच बजे चारों आरोपित सुमित को कबड्डी खेलने के बहाने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में ले गए थे। जहां चारों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। झगड़े से घबरा कर दो आरोपित वापस गांव आ गए थे और दो वहीं रह गए थे।

आरोपित घर आकर सो गए

दोनों ने पहले सुमित पर एक तेजधार वाली लकड़ी से हमला किया और जब वह चिल्लाने लगा तो दोनों ने उसका गला और मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बारे में किसी को जानकारी न मिले इसके लिए दोनों आरोपितों ने सुमित के शव को वहीं एक पेड़ के पास गड्ढे में दबा दिया था। उस पर मिट्टी और वृक्षों के पत्ते ढक दिए थे। हत्या के बाद दोनों आरोपित घर आकर सो गए थे।

खुर्द-बुर्द करने की धाराएं जोड़ी

वारदात के अगले दिन गांव के ही एक व्यक्ति ने जंगल में शव को देखा था। पुलिस ने शव को निकाला और उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया था। मृतक के चाचा सुरेश की शिकायत पर पहले चीका थाना में अपहरण का केस दर्ज किया गया था और शव मिलने के बाद हत्या करने सहित शव खुर्द-बुर्द करने की धाराएं जोड़ दी गई थी।

Edited By: Jagran News Network