जागरण संवाददाता, कैथल : नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर भगा ले जाने के मामले में आरोपित को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसआइ रमेश की टीम ने नाबालिगा को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर भगा ले जाने के मामले में गांव बंदराना निवासी गुरुवंश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज मामले के अनुसार 15 फरवरी की रात को उसकी करीब साढ़े 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को आरोपित अजय शादी का झांसा देकर भगा ले गया था।

इस बारे में सदर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस द्वारा पहले ही नाबालिगा को बरामद करके आरोपित अजय को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच के दौरान खुलासा हुआ था कि आरोपित गुरुवंश नाबालिगा को भगाने में आरोपित अजय के साथ था। आरोपित गुरुवंश के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

वहीं दूसरे मामले में नशीला पदार्थ सुंघा कर नकदी लूटने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कैथल : चीका थाना पुलिस के एएसआइ सुरेश कुमार ने चीका से एक व्यक्ति को नशीला पदार्थ सुंघा कर नकदी लूटने के मामले की जांच की। पुलिस ने दो आरोपित गांधी नगर कुरुक्षेत्र निवासी रवि और गणेश कालोनी पीपली जिला कुरुक्षेत्र निवासी धनबहादुर को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरके राइस मिल सदरहेड़ी निवासी सुरेशदास की शिकायत के अनुसार 17 फरवरी 2022 को वह चीका में सेंट्रल बैंक में पैसे जमा करवाने गया था।

जेब से 30 हजार रुपये नकदी व एटीएम निकाल कर ले गए

वहां पास में खड़े एक युवक ने उसको कहा कि मेरा पैसे जमा करवाने का फार्म भर दो। मेरा खाता मेरे दोस्त के पास है और आप मेरे साथ चल पड़ो खाता नंबर ले आएंगे। रास्ते में उस युवक का दोस्त मिला जो सभी ने वहां चाय पी। उन्होंने चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाया, जिस कारण मुझे नशा हो गया। शिकायत के अनुसार दोनों युवक सुरेशदास की जेब से 30 हजार रुपये नकदी व एटीएम निकाल कर ले गए। इस बारे में चीका थाना में केस दर्ज किया गया था। दोनों आरोपितों को पहले ही सीआइए-वन पुलिस एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।

पूछताछ में आरोपितों ने कैथल जिला सहित अन्य जिलों में इस तरह की 30 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देना माना था। दोनों आरोपित कैथल जेल में बंद थे। इस मामले में गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। शुक्रवार को दोनों आरोपित प्रोडक्शन वारंट पर लेकर न्यायालय से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। पूछताछ के दौरान आरोपितों से 1300 रुपये की नकदी बरामद की गई है। शनिवार को दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Edited By: Himani Sharma