Move to Jagran APP

दुर्गा शक्ति टीम की परफॉरमेंस से आइजी भारती अरोड़ा नाखुश

करनाल रेंज की पुलिस महानिरीक्षक भारती अरोड़ा ने मंगलवार को कैथल का दौरा किया। दुर्गा शक्ति की परफॉरमेंस को लेकर आइजी नाखुश दिखाई दी। कहा कि अब तक केवल तीन हजार मोबाइल में ही एप डाउनलोड हुई हैं जो बहुत कम है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 12 Feb 2020 09:21 AM (IST)Updated: Wed, 12 Feb 2020 09:21 AM (IST)
दुर्गा शक्ति टीम की परफॉरमेंस से  आइजी भारती अरोड़ा नाखुश
दुर्गा शक्ति टीम की परफॉरमेंस से आइजी भारती अरोड़ा नाखुश

जागरण संवाददाता, कैथल : करनाल रेंज की पुलिस महानिरीक्षक भारती अरोड़ा ने मंगलवार को कैथल का दौरा किया। पहले ढांड पुलिस थाना और इसके बाद महिला पुलिस थाना पहुंची। जहां पुलिस अधिकारियों और सीएलजी ग्रुप से जुड़े लोगों के साथ बैठक की। दुर्गा शक्ति की परफॉरमेंस को लेकर आइजी नाखुश दिखाई दी। कहा कि अब तक केवल तीन हजार मोबाइल में ही एप डाउनलोड हुई हैं, जो बहुत कम है। इस एप से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाना चाहिए। महिलाओं को इस बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें, बताएं कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ही ये टीम गठित की गई है। महिलाएं अत्याचार सहने की बजाए अपराध के प्रति आवाज उठाते हुए महिला थाना पुलिस में शिकायत करें।

loksabha election banner

वहीं अभिभावक अपने बच्चों को भी किसी भी तरह के क्राइम से बचाव को लेकर जागरूक करें। बताएं की महिला से छेड़छाड़ करने पर भी तीन साल की सजा होती है। स्कूल व कॉलेज शिक्षकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे युवाओं को अपराध से दूर रहने के लिए जागरूक करें। तितरम थाना के आने वाले क्षेत्र में तीन साल की बच्ची की मौत मामले को लेकर कहा कि पुलिस गंभीरता से काम कर रही है, पुलिस को डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है।

3. 50 करोड़ की लागत से बनेगा थाना

आइजी भारती अरोड़ा सबसे पहले ढांड थाना पहुंची। यहां नए भवन बनाने के लिए निर्धारित जगह का निरीक्षण किया। कहा कि जल्द ही लोगों, पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों को ढांड में नए थाना की सौगात मिलेगी। यहां एक एकड़, छह कनाल चार मरले जमीन पंचमुखी चौक ढांड से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर कुरुक्षेत्र रोड बाहद रकबा पबनावा में निर्माणाधीन नई तहसील के नजदीक स्थित है। थाना में तफ्तीशी कक्ष, थाना प्रबंधक कक्ष, एमएचसी कक्ष, महिला कक्ष, मालखाना, भोजनालय व हवालात का जायजा लिया गया। जिनकी जर्जर हो चुकी ईमारत को देखते हुए आइजी ने नई बिल्डिग तैयार होने तक थाना चलाने के लिए वैकल्पिक स्थान तलाशने के आदेश दिए। इसके सीएचसी कौल के खाली पडे सरकारी रिहायशी क्वार्टरों, मार्केट कमेटी व तहसील कार्यालय के क्वार्टर व कार्यालय की जगह में से चुनाव करने के निर्देश दिए। यहां से महिला थाना पहुंची। बताया कि महिला थाना का भी जल्द ही नया भवन बनाया जाएगा, इसके लिए डीएसपी निवास वाले स्थान का चयन किया है। महिला थाना भवन में सिविल लाइन और सिविल लाइन थाना वाले भवन में सिटी थाना पुलिस चलाया जाएगा।

पोक्सो एक्ट के मामलों की गहनता से जांच के दिए निर्देश

आइजी ने थानों की सभी महिला जांच अधिकारियों की बैठक लेते हुए महिला विरुद्ध अपराध व पोक्सो एक्ट के मामलों की जांच संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए। बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके संज्ञान में प्राइवेट स्कूल चलाने वाली एक ट्रांसजेंडर को एक महिला द्वारा अपशब्द कहकर प्रताड़ित करने का मामला आया। आइजी ने इंस्पेक्टर, एसआई, एएसआई व सिपाहियों के लिए बन रहे सरकारी क्वार्टरों का भी निरीक्षण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.