Move to Jagran APP

किसानों की सुविधा के लिए जिले में बनाए 86 अतिरिक्त खरीद केंद्र

डीसी सुजान सिंह ने कहा कि जिला में अब 86 अतिरिक्त खरीद केंद्रों पर फसल खरीद का कार्य किया जाएगा। उसकी पूरी निगरानी के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 02 Apr 2021 06:46 AM (IST)Updated: Fri, 02 Apr 2021 06:46 AM (IST)
किसानों की सुविधा के लिए जिले में  बनाए 86 अतिरिक्त खरीद केंद्र
किसानों की सुविधा के लिए जिले में बनाए 86 अतिरिक्त खरीद केंद्र

जागरण संवाददाता, कैथल : डीसी सुजान सिंह ने कहा कि जिला में अब 86 अतिरिक्त खरीद केंद्रों पर फसल खरीद का कार्य किया जाएगा। उसकी पूरी निगरानी के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। किसानों के लिए मंडियों में बिजली, पानी, शौचालय, हेल्प डेस्क, बारदाना, गेट पास व उठान से संबंधित सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी। डीसी ने बताया कि जिला के वह किसान जिन्होंने किसी कारणवश मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण नहीं करवाया है। उन सभी किसानों की सुविधा के लिए पांच व छह अप्रैल को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल खोला जाएगा।

loksabha election banner

ये बने नोडल अधिकारी नियुक्त

डीसी ने बताया कि कैथल में अग्रवाल राइस मिल, अन्नपूर्णा राइस मिल, बीडी इंटरप्राइज, जैन प्लेट, एलडी राइस मिल, लक्ष्मी प्लेट, मिगलानी राइस मिल, मोहन लाल प्लेट के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, हिमांक राइस, सनफूड्स, मनी राम ओवरसीज, मां अंबिका फूड्स, ट्रांसपोर्ट नगर, श्री श्याम ओवरसीज, मां बनभौरी के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दलीप चंद, अर्जुन दास राइस मिल, शक्ति राइस मिल, कैथल राइस मिल, मिगलानी राइस एंड जनरल मर्चेंट, बिमला राइस, अग्रवाल राइस, नंदी राइस, एसएस इंटरप्राइज के लिए जिला उद्यान अधिकारी प्रमोद कुमार, दुर्गा राइस मिल, जेजे एस राइस, श्री जगदंबा राइस, गोयल फूडस, जिविसा फूड (बरोट), सतनाम राईस, जगदंबा इंडस्ट्रीज, भगवान दास एंड सन्स के लिए रेडक्रॉस सोसायटी सचिव रामजी लाल को सेक्टर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कलायत में मटोर स्पोर्ट स्टेडियम, कुराड़ स्पो‌र्ट्स स्टेडियम, नजदीक दुर्गा प्लेटी, टीका राम फार्म हाउस, नजदीक एसएस फिलिग स्टेशन, नजदीक रणधीर प्लेटी के लिए खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र को सेक्टर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार चीका में आरआर फूड, अमरनाथ राइस मिल, विजय राइस मिल, गोयल राइस मिल, कोहिनूर राइस मिल, गणपति राइस मिल, श्री गुरु नानक देव राइस मिल, बीआर फूड के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार, नंदी राइस मिल, मां ज्वाला जी फूड, शिवा राईइस कंपनी, लक्ष्मी फूड, सागर राइस मिल, केडी फूड, चीका सोलवेंट प्राइवेट लिमिटेड, बाबू राम राइस मिल के लिए उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम पूनिया, मां दूर्गा फूड, गुप्ता राइस मिल, केशव फूड, आरजे एग्रो इंडस्ट्रीज, गर्ग राइस मिल, विष्णु राइस मिल, मनसा देवी राइस मिल, अंबिका राइस मिल, संदीप राइस मिल के लिए उप जिला शिक्षा अधिकारी कुलधीर सिंह, दूर्गा फूड्स रामथली, गौरया राइस रामथली, सिगला राइस लैंड कसोर, पालिया राइस मिल, मां सरस्वती राईस मिल, धन लक्ष्मी राइस मिल, जैन एग्रो इंडस्ट्रीज, चीका राइस मिल हेतू लोक निर्माण विभाग के एसडीओ आशीष कुमार, कैलाश राइस एंड जनरल मिल, एआर राइस मिल, ओमप्रकाश राइस मिल्स, पूजा राइस मिल, आरएस फूड हेतू राजकीय महाविद्यालय के प्रिसिपल ऋषिपाल बेदी, जय माता राइस, कर्ण राइस मिल, श्री देव राज फूड, सूर्यामणि राइस मिल, गुहला राइस मिल, ज्ञान गोपाल राइस मिल हेतू पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता केके भाटला, ओल्ड ग्रेन मंडी, प्राइवेट लैंड, प्राइवेट लैंड के लिए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ गुरप्रीत सिंह व पूंडरी में स्पो‌र्ट्स स्टेडियम बरसाना, पंचायत लैंड हजवाना के लिए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ गुरप्रीत सिंह को सेक्टर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.