Move to Jagran APP

बिजली बिल निपटान योजना के तहत 69042 उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ

जागरण संवाददाता, कैथल : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से शुरू की गउत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से शुरू की गई बिजली बिल निपटान योजना के तहत 29 जनवरी तक जिले के 69042 उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 31 Jan 2019 08:44 PM (IST)Updated: Thu, 31 Jan 2019 08:44 PM (IST)
बिजली बिल निपटान योजना के तहत  69042 उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ
बिजली बिल निपटान योजना के तहत 69042 उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ

जागरण संवाददाता, कैथल :

loksabha election banner

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से शुरू की गई बिजली बिल निपटान योजना के तहत 29 जनवरी तक जिले के 69042 उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया। हालांकि योजना में 73511 उपभोक्ताओं को शामिल किया गया था, लेकिन करीब साढ़े चार हजार उपभोक्ता इस योजना में शामिल नहीं हुए। इनमें से कुछ उपभोक्ता तो ऐसे हैं, जो लाभ लेने के इच्छुक नहीं थे। जबकि कुछेक लोग ऐसे भी हैं, जो जिले के बाहर रहने लगे हैं।

इस योजना के तहत बीपीएल राशन कार्ड धारक को एक किलोवाट स्वीकृत लोड तक मात्र 1344 रुपये जमा करवाकर अपने बकाया बिल का भुगतान करने का मौका दिया गया था। शेष राशि माफ किए जाने का प्रावधान था। अन्य उपभोक्ता एक किलोवॉट के लिए 1344 रुपये प्रति वर्ष की दर से अपने बकाया बिल का भुगतान कर सकते थे।

बॉक्स

निगम की 354.67 करोड़ राशि उपभोक्ताओं के पास थी बकाया :

बिजली निगम की 354.67 करोड़ रुपये राशि उपभोक्ताओं के पास बकाया थी। योजना का लाभ लेने पहुंचे कुल उपभोक्ताओं ने निगम के कार्यालय में केवल 18.08 करोड़ रुपये ही जमा करवाए, जबकि 167.53 करोड़ रुपये माफ कर दिए गए। इसके अलावा जो राशि बकाया रही, वह योजना में शामिल नहीं होने वाले लोगों की है।

बॉक्स

तीनों डिवीजनों से हजारों उपभोक्ताओं ने लिया लाभ :

कैथल सर्कल में आने वाले पूंडरी, गुहला व कैथल डिवीजन के उपभोक्ताओं ने योजना का फायदा उठाया। इन उपभोक्ताओं का विवरण इस प्रकार से है।

डिविजन का नाम कुल लाभ लेने वाले उपभोक्ता

बकाया राशि थी- जमा हुई राशि- माफ हुई राशि

कैथल 29160 23728 229.65 करोड़ 07.86 करोड़ 69.41 करोड़

पूंडरी 30424 30164 89.36 करोड 06.54 करोड़ 70.98 करोड़

गुहला 13927 14919 35.54 करोड़ 03.69 करोड़ 27.33 करोड़

बॉक्स- बकाया बिल माफ कराए

बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता बीएस रंगा ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए 31 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया था। काफी कम राशि का भुगतान कर उपभोक्ताओं ने बकाया बिल माफ करवाए हैं। योजना को लेकर आगामी आदेशों का पालन किया जाएगा। ------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.