Move to Jagran APP

टिकट पर विद्रोह न हो, इसलिए सीएम कहते रहे टिकट एक को मिलेगी, भाजपा के नारे लगाओ

मुख्यमंत्री मनोहरलाल की जनआशीर्वाद यात्रा वीरवार को सफीदों हलके में पहुंची। करीब 24 प्वाइंटों पर मुख्यमंत्री का जोरदार अभिनंदन हुआ। हर जगह भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री गदगद हो गए।

By JagranEdited By: Published: Fri, 23 Aug 2019 10:20 AM (IST)Updated: Sat, 24 Aug 2019 06:34 AM (IST)
टिकट पर विद्रोह न हो, इसलिए सीएम कहते रहे टिकट एक को मिलेगी, भाजपा के नारे लगाओ
टिकट पर विद्रोह न हो, इसलिए सीएम कहते रहे टिकट एक को मिलेगी, भाजपा के नारे लगाओ

कर्मपाल गिल, जींद

loksabha election banner

मुख्यमंत्री मनोहरलाल की जनआशीर्वाद यात्रा वीरवार को सफीदों हलके में पहुंची। करीब 24 प्वाइंटों पर मुख्यमंत्री का जोरदार अभिनंदन हुआ। हर जगह भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री गदगद हो गए। कुछ जगहों पर बस की छत पर जाकर संबोधित किया तो कुछ जगहों पर बस की खिड़की से बाहर निकलकर लोगों से रूबरू हुए।

विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री जनता से आशीर्वाद मांगने निकले हैं, इसलिए टिकट के लिए भी लोगों ने मुख्यमंत्री का आशीर्वाद लेने के लिए पूरा जोर लगा रखा था। जो भी जगह मुख्यमंत्री के स्वागत के निर्धारित कर रखी थी, वहां पर नेताओं के समर्थकों की भीड़ जमा थी। मुख्यमंत्री के कैथल दौरे के दौरान टिकट के दावेदार दो भाजपा नेताओं में जमकर हंगामा हुआ था, इसलिए मुख्यमंत्री ने सफीदों में पहले ही जनता व नेताओं को आगाह कर दिया। मुख्यमंत्री हर जनसभा में जनता को उदाहरण सहित समझाते रहे कि एक अनार सौ बीमार। कि अनार एक था और खाने वाले कई थे। इसी तरह टिकट को ही मिल सकेगी, लेकिन सफीदों में टिकट के दावेदार काफी ज्यादा हैं। सीएम ने नारे लगा रहे समर्थकों को समझाते हुए कहा कि एक जगह कुछ लोग नेता के नारे लगा रहे थे। मैंने कहा कि नारे लगाने से आपके नेता को नुकसान होगा, तो उन्होंने कहा कि फिर तो हम दूसरे नेता के नारे के नारे लगा दंगे। इसलिए हमें किसी नेता के नारे नहीं लगाने हैं। सिर्फ भाजपा के जयकारे लगाने हैं। भारत माता की जय बोलनी है। टिकट किसी को भी मिले, आप यह वादा दिलाओ कि भाजपा के कमल के फूल के निशान पर बटन दबाएंगे। --सात दिन के टिफिन देकर कमरे में बंद कर दूंगा, राणा बोले: पहले दिन फैसला हो जाएगा, सीएम बोले: सिर फुड़वा लेंगे

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सफीदों शहर में एक जगह जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि टिकट के दावेदार बहुत ज्यादा हैं। इसलिए हमारे पास एक रास्ता तो यह है कि इन सभी नेताओं के सात दिन के टिफिन पैक करवाकर इन्हें एक हॉल में बंद कर दूंगा और कह दूंगा कि आपस में किसी एक पर सहमति बनाकर मेरे पास आ जाओ। नहीं तो पार्टी जिसका नाम आगे करे, उसके साथ लगकर कमल खिलाओ। इस पर जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा ने कहा कि कमरे में बंद करने पर सात दिन नहीं लगेंगे, पहले ही दिन फैसला हो जाएगा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि फैसला नहीं होगा, सारे सिर फुड़वा लेंगे। इस पर लोग भी खूब हंसे। मुख्यमंत्री ने कहा कि टिकट देना हाईकमान का काम है। जनता को किसी नेता का चेहरा नहीं देखना है, बल्कि कमल का फूल खिलाना और भाजपा व मोदी को मजबूत बनाना है। --विधायक देशवाल का हाथ ऊपर उठवाया

मुख्यमंत्री मनोहरलाल की जन आशीर्वाद यात्रा जब विधायक जसबीर देशवाल के आवास पर पहुंची तो मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्होंने पहले दिन से ही सरकार को समर्थन दे रखा है। पांच साल तक पूरी इमानदारी से सरकार को समर्थन दिया है। विधायक देशवाल ने मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाया तो सीएम ने उनका हाथ पकड़ ऊपर उठवाया। इस पर लोगों ने मुख्यमंत्री जिदाबाद और देशवाल जिदाबाद के नारे लगाए। यहां भी मुख्यमंत्री ने बस की छत पर खड़े होकर ही जनसभा को संबोधित किया। --रोहड़ से जींद जिले में हुई इंट्री

मुख्यमंत्री ने असंध से सफीदों हलके के गांव रोहड़ में सबसे पहले इंट्री की थी। यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र रोहड़ ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। सीएम के अलावा सांसद रमेश कौशिक, प्रदेश सचिव जवाहर सैनी, जिला अध्यक्ष अमरपाल राणा सहित कई अन्य नेता मौजूद थे। --मुआना में पहली बार छत पर आए

मुख्यमंत्री मनोहरलाल गांव मुआना में पहली बार बस की छत पर पहुंचे। जिला अध्यक्ष अमरपाल राणा के इस गांव में लोगों की भीड़ देखकर मुख्यमंत्री ने राणा को बधाई दी। राणा ने सीएम को पगड़ी पहनाई। यहां भी लोगों ने टिकट के लिए राणा का नाम पुकारा तो सीएम ने वही बात कही कि टिकट एक को ही मिलेगी। इसलिए आप नेता के नारे न लगाकर भाजपा के नारे लगाओ। यहां बस की छत पर राणा के अलावा मंत्री कविता जैन, विधायक देशवाल भी मौजूद थे। --पाजू कलां में बैरागी के लिए मांगी टिकट

मुख्यमंत्री का रथ जब गांव पाजू कलां में पहुंचा तो पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र बैरागी ने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भीड़ को देखकर यहां पहली बार कहा कि टिकट नरेंद्र बैरागी को मिले या किसी ओर को, जितना भाजपा को ही है। यहां भी लोगों ने नरेंद्र बैरागी को टिकट देने की मांग करते हुए नारेबाजी की। --रजाना के कार्यक्रम में बोले, दे दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री ने गांव सिलाखेड़ी में युवा नेता जसमेर रजाना द्वारा जुटाई भीड़ से गदगद होकर कहा कि आप कहो तो आशीर्वाद दे दूं। लोगों ने तेज आवाज में कहा कि दे दो। इस पर सीएम बोले दे दिया आशीर्वाद। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच साल तक हमने आपकी सेवा की है। इसलिए अगली पांच साल के लिए समर्थन मांगने आया हूं। इसी तरह भाजपा को समर्थन करते रहो। सरकार आपकी सब मांगें घर बैठे पूरी करेगी। --आर्य सदन पर बोले: नेता के नारे न लगाओ

पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य के निवास भी मुख्यमंत्री के सामने समर्थकों ने बचन सिंह आर्य जिदाबाद के नारे लगाए। यहां भी मुख्यमंत्री ने कहा कि जिदाबाद के नारे लगाओगे तो आपके नेता को नुकसान हो जाएगा। आर्य सदन पर भीड़ का जोश देखकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 75 प्लस का टारगेट रखा हुआ है। इससे आगे ले जाओ तो यह आपकी इच्छा है। --राजू मोर ने किया जोरदार अभिनंदन

गांव पाजू खुर्द में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजू मोर ने मुख्यमंत्री का जोरदार अभिनंदन किया। यहां बड़ी संख्या में लोगों को देखकर सीएम ने कहा कि आप इतनी बड़ी संख्या में इतनी देर से बैठे हो, इसलिए सरकार आपको भविष्य में कोई परेशानी नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री ने राजू मोर की पीठ थपथपाते हुए कहा कि भीड़ से कहा कि आप लोग पार्टी की मजबूती के लिए काम करते हो। सरकार मानव संपदा विभाग बनाने जा रही है, जो आपकी समस्याओं को दूर करेगा। -प्रमोद कौशिक व सुरेश कौशिक ने दिखाया दम

मुख्यमंत्री के सामने भाजपा के युवा नेता प्रमोद कौशिक व सुरेश कौशिक ने भी भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने इन दोनों नेताओं का आभार जताया और कहा कि आप लोगों की बदौलत ही पार्टी लगातार मजबूत होती जा रही है। सफीदों में आज तक कमल नहीं खिला है। इसलिए अगले चुनाव में पहली बार कमल खिलाना है। किसी नेता की जीत की बात ही नहीं करनी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.