संवाद सूत्र, उचाना : हलके के विभिन्न गांवों में सरकारी बस चलाने के लिए डीसी डॉ. आदित्य दाहिया से मिलकर जेजेपी किसान सेल जिलाध्यक्ष जोरा सिंह डूमरखां, युवा हलका प्रभारी नसीब घसो ने मांग की। डीसी जींद को लिखित रूप में उन गांवों के नाम भी दिए जिन गांवों में बस की जरूरत है। ग्रामीण अंचल में बस सेवा विद्यार्थियों के लिए सुबह स्कूल, कॉलेज आने-जाने के साथ-साथ ग्रामीणों के लिए भी जरूरी है। जोरा सिंह डूमरखां ने बताया कि सुबह नरवाना से डूमरखा कलां से होते हुए झील, घसो कलां, भगवानपुरा, दरोली खेड़ा, उचाना खुर्द, काकड़ोद, मखंड, बुडायन, भौंगरा, खापड़, बड़ौदा, रोज खेड़ा, घोघड़िया, कसुहन, भौंसला, मोहनगढ़ छापड़ा, बड़ौदी, झांस से होते हुए जींद तक बस शुरू करने के साथ-साथ जींद से सुबह कंडेला, शाहपुर, धनखड़ी, डाहोला, छातर, थुआ, संडील, मांडी, लोधर, काब्रच्छा, तारखा, डूमरखा खुर्द से नरवाना पहुंचे। इन रूट पर ये बस शुरू हो जाने पर विशेषकर विद्यार्थियों को फायदा होगा।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप