Move to Jagran APP

दो कर्मचारियों, आढ़ती और पत्नी का ड्रा में निकला इनाम, मंत्री ने किया रद

जागरण संवाददाता, जींद : नई अनाज मंडी में कृषक उपहार योजना के तहत चार जिलों के ड्रा निकालने से पहले कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने माइक से ऐलान किया कि किसी भी मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कर्मचारी, आढ़ती का ड्रा नहीं निकाला जाएगा। मंत्री जब ड्रा निकाल रहे थे जुलाना के दो

By JagranEdited By: Published: Sun, 30 Dec 2018 12:56 AM (IST)Updated: Sun, 30 Dec 2018 12:56 AM (IST)
दो कर्मचारियों, आढ़ती और पत्नी का ड्रा में निकला इनाम, मंत्री ने किया रद
दो कर्मचारियों, आढ़ती और पत्नी का ड्रा में निकला इनाम, मंत्री ने किया रद

जागरण संवाददाता, जींद : नई अनाज मंडी में कृषक उपहार योजना के तहत चार जिलों के ड्रा निकालने से पहले कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने माइक से ऐलान किया कि किसी भी मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कर्मचारी, आढ़ती का ड्रा नहीं निकाला जाएगा। मंत्री जब ड्रा निकाल रहे थे जुलाना के दो कर्मचारियों की बुलेट मोटरसाइकिल और सिरसा के आढ़ती का ट्रैक्टर व उनकी पत्नी बाइक का इनाम निकला। मंत्री ने मौके पर चारों के ड्रा रद कर दिए।

loksabha election banner

नई अनाज मंडी में हुई समारोह जींद, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद के किसानों के ड्रा निकाले गए। किसी तरह के पक्षपात का आरोप न लगे, इसलिए मंत्री धनखड़ ने कार्यक्रम में मौजूद किसानों, भाजपा नेताओं, पुलिस के मुलाजिमों व महिलाओं को बुलाकर उनसे पर्चियां उठवाई। खुद मंत्री ने भी सबसे आखिर में एक ड्रा निकाला। जिसकी भी पर्ची ड्रा में निकल रही थी, मंत्री खुद उसका नंबर बोल रहे थे। सिरसा के आढ़ती व उनकी पत्नी का ड्रा निकलने पर मंत्री से दो-टूक चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की गलती हुई तो आढ़ती का लाइसेंस तो रद किया ही जाएगा, उसके साथ ही उससे संबंधित कर्मचारी की नौकरी भी नहीं रहेगी। फिर बाद में इसी जिले के दो ड्रा दोबारा से निकलवाए। सबसे पहले जींद जिले के ड्रा में सफीदों मार्केट कमेटी से पानीपत के उरलाना कलां के किसान सुरेंद्र व उचाना खुर्द के मनोज का ट्रैक्टर निकला। जिन किसानों के ड्रा में ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल निकली हैं, उनकी वेरीफिकेशन के बाद सात दिन में वाहन उपलब्ध करा दिया जाएगा। ट्रैक्टर का बीमा भी सरकार द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर अमरपाल राणा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र बरवाला, डॉ. कृष्ण मिढ़ा, जवाहर सैनी, जसमेर रजाना, संजय पंवार, मास्टर गोगल, ओम प्रकाश शर्मा, सज्जन गर्ग, टेकराम कंडेला, मनीष बबलू, अशोक बंसल, चीफ मार्के¨टग प्रवर्तन अधिकारी राजकुमार बैनीवाल, विष्णु शर्मा, संजीव जांगड़ा, विक्रम राणा, सत प्रकाश मौजूद रहे।

-----------------------

हम किसानों की पेंशन पर कर रहे हैं विचार

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस और इनेलो ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, जबकि भाजपा अब किसानों की पेंशन शुरू करने पर विचार कर रही है। कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा मध्यप्रदेश, राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ में जो कर्जा माफ किया गया है, वह वहां की जनता के साथ छलावा है। कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव में कई बैंकों से लिए गए ऋण माफ करने की बात कहीं थी। लेकिन सरकार बनते ही उन्होंने मात्र सहकारी बैंकों से लिए कर्ज को ही माफ कर जनता से वादाखिलाफी की है।

-----------------------

--चीफ मार्के¨टग प्रवर्तन अधिकारी ने लगाई फटकार

जब कार्यक्रम शुरू हुआ तो मार्केट कमेटी के अधिकारी पंडाल से बाहर घूम रहे थे। इस पर चीफ मार्के¨टग प्रवर्तन अधिकारी राजकुमार बैनिवाल ने मार्केट कमेटी सचिव व प्रधानों पर कार्यक्रम शुरू होने से पहले फटकार लगाई। उन्होंने मंच से सभी को आदेश देते हुए कहा कि अंदर बैठ जाने से कोई इज्जत में फर्क नहीं पड़ जाता। उन्होंने कहा कि जितने भी कमेटी सचिव व प्रधान वह जल्द अपनी सीटों पर आकर बैठ जाएं नहीं तो सस्पेंड किया जाएगा। उनकी इस बात के बाद धीरे-धीरे सभी मार्केट कमेटी सचिव व प्रधान स्थानों पर बैठना शुरू हो गए।

--------------------

--जींद जिले से उचाना के मनोज ने जीता ट्रैक्टर

सफीदों कमेटी के तहत गांव उरलाना कलां के किसान सुरेंद्र, उचाना खुर्द के मनोज, नारनौंद से राजेश, हांसी से गगनखेड़ी गांव के रणधीर, फतेहबाद राजकुमार, रतिया के जगसीर, सिरसा से सत्येंद्र चाढीवाल व किराड कोट के अश्विन को ट्रैक्टर मिला। जींद जिले की मार्केट कमेटियों में 11 बुलेट मोटरसाइकिल के इनाम निकाले गए। अब जींद जिले की मार्केट कमेटियों में लैपटॉप के 28 पुरस्कार निकाले जाएंगे। जींद की मार्केट कमेटियो में स्प्रे पम्प के 550, घड़ियों के रूप में 60 तथा कलटीवेटर के 40 पुरस्कार निकाले जाएगें। कुल मिलाकर जींद की मार्केट कमेटियों में 1229 पुरस्कार निकाले जाएंगे।

-----------------------

महत्वपूर्ण बॉक्स

--किसान अब खुद कर सकेंगे फसल खराबे की गिरदावरी, सरकार जल्द करेगी एप लांच

ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के लिए जल्द नया एप लांच करने जा रही है, जिसके तहत किसान फसलों के खराबे की गिरदावरी खुद कर सकेंगे। पहली बार ऐसी सरकार बनी है, जिसने बिना फसल बिजाई के भी किसानों को मुआवजा देने का काम किया है। जिन क्षेत्रों में जल भराव की वजह से फसल बिजाई नहीं हुई है उन्हें सरकार द्वारा छह हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.