Move to Jagran APP

आज तक सरकार ने नहीं की एक भी शिक्षक की भर्ती : बलबीर

जागरण संवाददाता, जींद : सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य संग

By Edited By: Published: Wed, 22 Feb 2017 01:40 AM (IST)Updated: Wed, 22 Feb 2017 01:40 AM (IST)
आज तक सरकार ने नहीं की एक भी शिक्षक की भर्ती : बलबीर
आज तक सरकार ने नहीं की एक भी शिक्षक की भर्ती : बलबीर

जागरण संवाददाता, जींद : सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य संगठन सचिव बलबीर ¨सह ने कहा कि आज सार्वजनिक शिक्षा व शिक्षक वर्तमान सरकार के निशाने पर हैं। वर्तमान सरकार के आने के बाद एक भी शिक्षक भर्ती नहीं किया गया है, ऐसी हालत में सरकार शिक्षा में सुधार कैसे कर सकती है। वह मंगलवार को लार्ड शिवा पब्लिक स्कूल जींद में हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति, रिटायर कर्मचारी संघ व अध्यापक संघ द्वारा आज संयुक्त रूप से आयोजित शिक्षा सम्मेलन में अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा स्वीकृत पदों में से 50 हजार शिक्षक, 1400 लिपिक व 5 हजार चतुर्थ श्रेणी के पद रिक्त पड़े हैं। यदि सरकार शिक्षा में सुधार करना चाहती है तो 14 हजार अतिथि अध्यापकों को पक्का करे। वहीं 12 हजार नवचयनित अध्यापकों को कार्यभार ग्रहण करवाने के बाद रिक्त पदों पर नियमित भर्ती करे।उन्होंने बताया कि प्रदेश के 80 प्रतिशत स्कूलों के भवनों की हालत खस्ता हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक संघ कक्षा एक से पांच के लिए 1:30, कक्षा छठी से आठवीं में 1:35 तथा कक्षा नौंवी से बारहवीं में 1:40 के अनुपात से वैज्ञानिकरण करने का समर्थन करता है। इसके साथ ही नर्सरी कक्षा को छात्र संख्या में शामिल कर उसका वैज्ञानिकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि अध्यापक संघ ने पहले खंड स्तर पर धरने देकर अपनी मांग उठाई। आंदोलन के दूसरे चरण में जिला स्तरीय प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसके तहत कल 22 फरवरी को जिला स्तर पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। जिला प्रेस सचिव भूप ¨सह वर्मा ने कहा कि अध्यापक संघ गवर्नमेंट कॉलेजों के अनुबंध प्राध्यापकों के आंदोलन का समर्थन करता है। कल प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षा में निजीकरण को रोकने, सातवें वेतन आयोग में प्राथमिक शिक्षकों व सीएंडवी अध्यापकों के प्रारंभिक वेतनमान में सुधार करने, नवचयनित जेबीटी अध्यापकों को ज्वाइ¨नग देने, वर्ष दो हजार में लगे जेबीटी अध्यापकों को सभी प्रकार के सेवा लाभ देने, नीलम रानी व बंचिग मामले में सभी संबधित अध्यापकों को शीघ्र लाभ देने, एनिवेयर व गलत हुए तबादलों से प्रभावित अध्यापकों को जल्द नजदीक स्टेशन देने, गेस्ट टीचर्स को पक्का करने, शहरों में नए स्कूल खोलने, रेशनलाइजेशन प्रक्रिया में सुधार करने, अंतरिम राहत न काटने, सभी कैटेगरियों की पदोन्नति सूची जारी करने, मासिक की जगह त्रैमासिक परीक्षाओं की व्यवस्था करने आदि मांग उठाई जाएगी। सम्मेलन को हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य सचिव प्रमोद गौरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर संजीव ¨सगला, चांदबहादुर, महताब मलिक, वेदपाल रिढ़ाल, कलीराम, बलबीर सिंह, रोहताश आसन, रोहताश सरोहा, ईश्वर सैनी, हैप्पी ¨सह मौजूद थे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.