एसडी कालेज की छात्रा आंचल ने स्लोगन में पाया प्रथम स्थान
संवाद सूत्र, नरवाना : वैश्य महिला कालेज रोहतक द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें एसडी महिला कालेज की छात्राओं ने भाग लिया था। जिसका विषय था युवाओं के लिए साफ, हरा और उभरता भारत। प्राचार्या डा. अंजना लोहान ने बताया कि प्रतियोगिता में कालेज की बीकाम प्रथम वर्ष की छात्रा आंचल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा आंचल ने स्लोगन के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया। प्राचार्या ने कहा कि कालेज की छात्राएं आनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेती रहती हैं और विजेता बनकर कालेज का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने अन्य छात्राओं को भी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर रेखा कोहली व कामर्स की प्रवक्ताओं ने छात्रा को बधाई दी।