Move to Jagran APP

शहीद ऊधम सिंह जयंती पर गांव ढाकल में लगाये 170 पौधे

सरदार ऊधम सिंह की जयंती के उपलक्ष्य पौधारोपण किया में किया गया है। प्रो. जयपाल आर्य ने कहा कि 10 जुलाई से 31 जुलाई तक 1300 पौधों का प्रत्यारोपण करना है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 01 Aug 2021 07:42 AM (IST)Updated: Sun, 01 Aug 2021 07:42 AM (IST)
शहीद ऊधम सिंह जयंती पर गांव ढाकल में लगाये 170 पौधे
शहीद ऊधम सिंह जयंती पर गांव ढाकल में लगाये 170 पौधे

नरवाना : पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए केएम कालेज की एनएसएस शाखा एवं जय हिद शिक्षा केंद्र, ढाकल के विद्यार्थियों द्वारा गांव ढाकल के श्मशान घाट, जलघर, बाबा बलवान पुरी मंदिर के साथ सार्वजनिक संस्थानों के साथ-साथ गांव के खेत, नालियों के पास 170 पौधों का रोपण सरदार ऊधम सिंह की जयंती के उपलक्ष में किया गया है। प्रो. जयपाल आर्य ने कहा कि 10 जुलाई से 31 जुलाई तक 1300 पौधों का प्रत्यारोपण, नरवाना, अमरगढ़, फरेन कलां, दुर्जनपुर, मंगलपुर, सुरबरा, कर्मगढ़, कुंभा खेड़ा में किया गया है। इस मौके पर अमित, दीपेश, रणदीप, साहिल, परवीन, मनजीत, सुमित, सौरभ मौजूद रहे।

loksabha election banner

नैक की टीम के कालेज के दौरे से पूर्व की सभी तैयारियां पूरी : कृष्ण कुमार

संवाद सूत्र, नरवाना : केएम राजकीय कालेज में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक की टीम की ओर से दो व तीन अगस्त को गुणात्मक मूल्यांकन किया जाएगा। नैक मुख्यालय बेंगलुरु के अनुसार मूल्यांकन टीम का नेतृत्व चेयरमैन के रूप में पीपी सवानी विश्व विद्यालय सूरत गुजरात के पूर्व वाइस चांसलर डा. पराग संघाणी व पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के कंप्यूटर साइंस विभाग के पूर्व डायरेक्टर डा. विशाल गोयल तथा शैलेंद्र कालेज मुंबई महाराष्ट्र की पूर्व प्राचार्या डा. स्वाति पिताले सदस्य के रूप में रहेंगे।

प्राचार्य कृष्ण कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के सभी विभागों द्वारा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नैक प्रभारी लाल सिंह व सह प्रभारी राजेश श्योकंद ने बताया कि टीम द्वारा महाविद्यालय का गहन विश्लेषण कर संस्थान की मूलभूत सुविधाएं, वातावरण, आवश्यक संसाधन, संगठन और प्रबंधन, पाठ्यक्रम, स्वस्थ आचरण और अनुशासन के संबंध में रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यूजीसी के दिशा निर्देशों के अनुसार गुणात्मक मूल्यांकन करके संस्थान को ग्रेड दिया जाएगा। कालेज काउंसिलिग के सदस्यों प्रो. अविनाश पाठक, डा. मीनू सिंह, कै. सुरेंद्र सिंह, नरेश पाराशर, सज्जन कुमार के द्वारा तैयारियों का जायजा लिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.