Move to Jagran APP

रविदास मंदिर तोड़ने के विरोध में सफीदों में प्रदर्शन

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता कर्मवीर सैनी के नेतृत्व में दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर एसडीएम मनदीप कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 02 Sep 2019 06:10 AM (IST)Updated: Mon, 02 Sep 2019 06:44 AM (IST)
रविदास मंदिर तोड़ने के विरोध में सफीदों में प्रदर्शन
रविदास मंदिर तोड़ने के विरोध में सफीदों में प्रदर्शन

संवाद सूत्र, सफीदों: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता कर्मवीर सैनी के नेतृत्व में दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर एसडीएम मनदीप कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित संत गुरु रविदास के मंदिर का दोबारा निर्माण करने, निर्दोष युवाओं को रिहा करने तथा मुआवजा देने की मांग की गई। प्रदर्शनकारी वीर भवन से शुरू होकर शहर के बीच से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे।

loksabha election banner

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कर्मवीर सैनी ने कहा कि दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित संत रविदास के 700 साल पुराने मंदिर को तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसका तुरंत दोबारा निर्माण करवाकर भव्य मंदिर बनाया जाए। मंदिर तोड़ने के विरोध में आक्रोश स्वरुप शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे 96 युवाओं को जो इस मामले में जेल में हैं, उन्हें तुरंत रिहा किया जाए। इनमें गांव छापर के गुरबचन व सिघाना के सोमपाल शामिल हैं। इस घटना में जिन सैकड़ों लोगों को प्रदर्शन के दौरान गंभीर चोट आई है, उनको तुरंत मुआवजा दिया जाए। सैनी ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा आरक्षण पर पुनर्विचार करने के बयान से दलित व पिछड़ा वर्ग को भय सता रहा है कि भाजपा आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है। सैनी ने कहा कि भाजपा दलित व पिछड़ों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। इसलिए इस प्रकार के बयानों पर तुरंत रोक लगाई जाए। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद रणधीर, पूर्व सरपंच शेर सिंह, पूर्व सरपंच रामदिया, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट नरेश सोलंकी, विक्रम प्रधान, सुखदेव प्रधान, पूर्व प्रधान मांगेराम, हवा सिंह कालवा, पिरथी नंबरदार, पूर्व सरपंच रणबीर कश्यप, पूर्व सरपंच देवीराम, पूर्व चेयरमैन रामनिवास चौहान, मास्टर धर्म सिंह, मास्टर कलीराम, मास्टर सुरेंद्र, संदीप मलिकपुर, प्रवीण मलिकपुर, राजेंद्र संभ्रवाल बिटानी, शमशेर, राजकुमार चमकान, सुभाष खान, अजय खेड़ा खेमावती, पूर्व हवलदार बलबीर सिंह कुंडू भी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.