Move to Jagran APP

छात्र संख्या के अनुसार निदेशालय ने जारी की जिलों में जेबीटी व हैड टीचर की पोस्ट

छात्र संख्या के अनुसार निदेशालय ने जारी की जिलों में जेबीटी व हैड टीचर की पोस्ट 1 से 50

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Jun 2018 01:12 AM (IST)Updated: Fri, 22 Jun 2018 01:12 AM (IST)
छात्र संख्या के अनुसार निदेशालय ने जारी की जिलों में जेबीटी व हैड टीचर की पोस्ट
छात्र संख्या के अनुसार निदेशालय ने जारी की जिलों में जेबीटी व हैड टीचर की पोस्ट

छात्र संख्या के अनुसार निदेशालय ने जारी की जिलों में जेबीटी व हैड टीचर की पोस्ट

loksabha election banner

1 से 50 छात्र संख्या पर होगी दो जेबीटी की नियुक्ति

बिजेंद्र मलिक, जींद : मौलिक शिक्षा निदेशालय ने प्राइमरी स्कूलों में रेशनेलाइजेशन नीति के तहत छात्र शिक्षकों के 25 अनुपात एक के आधार पर शिक्षकों के पद निर्धारित किए गए हैं। रेशनलाइजेशन के अनुसार स्कूल में छात्र से 1 से 50 तक दो जेबीटी, 51 से 75 तक तीन, 76 से 100 तक चार जेबीटी की नियुक्ति की जाएगी। रेशनलाइजेशन के तहत जारी नई सूची के अनुसार प्रदेश के कुल 8708 प्राइमरी स्कूलों में जेबीटी के 39796 व 2493 पद हैं। जिन स्कूलों में रेशनलाइनजेशन के अनुसार स्टाफ सरप्लस है, वहां से उनको दूसरे स्कूलों में जहां पद रिक्त हैं, वहां भेजा जाएगा। निदेशालय द्वारा बनाई गई रेशनलाइजेशन पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने सवाल उठाए हैं। अध्यापक संघ के प्रेस प्रवक्ता भूप ¨सह वर्मा ने कहा कि जारी सूची में छात्र संख्या 100 से 125 तक पांच तथा 125 से 150 छात्र संख्या पर भी पांच जेबीटी के पद रखने की बात कही गई है। जब सरकार 25 अनुपात एक के आधार पर जेबीटी रखने का ढिढ़ौंरा पीट रही है, तो 125 से 150 छात्र संख्या पर छह जेबीटी होने चाहिएं। जिन स्कूलों में छात्र संख्या 150 से ज्यादा है, वहां हैड टीचर को भी 25 अनुपात एक के अनुसार नियुक्त किया जाएगा और उसे मुखिया का कार्यभार संभालने के साथ कक्षाएं भी लेनी होंगी। जिसका अध्यापक संगठन विरोध कर रहे हैं।

-------------

सितंबर 2017 की छात्र संख्या के आधार पर रेशनलाइजेशन की गई है। इसमें जींद जिले में 432 प्राइमरी स्कूलों में 1982 जेबीटी, 143 हैड टीचर के पद बनाए गए हैं। वहीं बाकी जिलों की सूची भी इस प्रकार है।

जिला स्कूल जेबीटी हैड टीचर

अंबाला 491 1489 48

भिवानी 658 2420 112

फरीदाबाद 239 1788 131

गुरुग्राम 363 2070 140

हिसार 505 2369 182

झज्जर 297 963 25

जींद 432 1982 143

कैथल 372 1837 148

करनाल 488 2275 147

कुरुक्षेत्र 489 1610 65

महेंद्रगढ़ 472 1343 21

नूह मेवात 481 4162 354

पलवल 360 2215 171

पंचकूला 274 1187 60

पानीपत 244 1656 141

रेवाड़ी 403 1196 30

रोहतक 211 967 70

सिरसा 524 2568 191

सोनीपत 427 1850 101

यमुनानगर 601 1942 67

कुल 8708 39796 2493


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.