Move to Jagran APP

पौधे लगाकर आजीवन करेंगे देखभाल

जागरण संवाददाता, जींद : दैनिक जागरण की एक करोड़ पौधे लगाने की मुहिम रंग लाने लगी है। श्

By Edited By: Published: Sat, 16 Jul 2016 10:55 PM (IST)Updated: Sat, 16 Jul 2016 10:55 PM (IST)
पौधे लगाकर आजीवन करेंगे देखभाल

जागरण संवाददाता, जींद : दैनिक जागरण की एक करोड़ पौधे लगाने की मुहिम रंग लाने लगी है। शहर-गांव, स्कूल-कॉलेज व अन्य जगहों पर पौधरोपण के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। लोग लगातार अभियान से जुड़ते रहे हैं और बारिश के मौसम में पौधे लगाकर पेड़ बनाने का संकल्प भी ले रहे हैं।

loksabha election banner

शनिवार को एमवीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बराहखुर्द में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने बारिश के बीच पौधे लगाने का काम किया। इस दौरान स्कूल में अलग-अलग किस्म के लगभग 30 पौधे लगाए गए। बच्चों ने बारिश की परवाह न करते हुए इन पौधों को बड़े ही उत्साह के साथ रोपित किया। प्राचार्य राजेश शास्त्री ने बच्चों को पर्यावरण को साफ रखने में पौधे के महत्व के बारे में बताया।

पर्यावरण रखते ठीक

जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ ने कहा कि पौधे जहां पर्यावरण को ठीक रखते हैं, वहीं बारिश लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इसलिए समय-समय पर बच्चों को पौधे जरूर लगाने चाहिए। यूथ अवॉर्डी सुभाष ढिगाना ने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरत है कि जो पौधे हम आज लगा रहे हैं, उनकी देखभाल भी करने के लिए समय निकालें, ताकि पौधे ठीक प्रकार से आगे बढ़ सकें।

बचपन से करें जागरूक

कार्यकम के अध्यक्ष व स्कूल के कब मास्टर नरेश कालीरमन ने कहा कि अगर हम छोटे बच्चों को अभी से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेंगे तो वह बड़े होकर धरा को हरा-भरा रखने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस मौके पर युवा नवीन राठी ने भी बच्चों से हर वर्ष पौधे लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर रामनिवास, सुनीता, ¨पकी, सुरेश समेत समस्त स्टाफ मौजूद था।

डीएवी में 100 पौधे रौपे

दैनिक जागरण की मुहिम के तहत कलीराम डीएवी पब्लिक स्कूल सफीदों में शनिवार को 100 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में 10वीं की छात्रा अक्षिता ¨सगला ने 'पर्यावरण की पुकार' कविता के माध्यम से प्रदूषण के कहर से रूबरू करवाया, साथ ही पेड़ों को काटने से पहले सोचने के लिए मजबूर किया। नौवीं की छात्रा मेघा ने पर्यावरण प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण के खतरे के प्रति सजग करते हुए अनेक प्रश्न पूछे।

नेमप्लेट भी लगाई

प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी, कार्यक्रम इंचार्ज अध्यापक संजीव पुंडीर व विद्यार्थियों ने विद्यालय में और सड़क के किनारे 100 पौधे लगाए। पौधरोपण कार्यक्रम के तहत बच्चों ने अपने लगाए पौधे के पास अपनी नेमप्लेट भी लगाई, ताकि उन्हें हमेशा याद रहे कि यह पौधा उन्होंने बचपन में लगाया था। साथ ही उन्होंने पौधे की देखरेख करने और समस्त समाज को जागरूक करने का प्रण लिया।

जन्मदिन पर लगाएं पौधा

रश्मि विद्यार्थी ने कहा कि हम सब पर्यावरण का एक हिस्सा हैं, इसलिए जरूरी है कि हमारा वातावरण साफ सुथरा रहे। हमें अपने चारों तरफ की आबोहवा को शुद्ध रखना चाहिए। हर बच्चा जिद करके अपने जन्मदिन पर उपहारस्वरूप पौधा लगाए, तभी हम इस संसार को हरा-भरा रख सकेंगे। वातावरण को प्रदूषणमुक्त रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। अगर हम पौधों की देखभाल करेंगे तो प्रकृति भी मानवता की रक्षा करेगी और हम बाढ़ व आपदा से बचे रहेंगे। इस मौके पर अध्यापक ममता वर्मा, जगदीप, नितिन गिल, कमलजीत कौर, सोमबाला शर्मा, सुनीता शर्मा, संतोष मलिक, सतीश प्रभाकर आदि ने बच्चों के साथ पौधे लगाए।

महिलाओं ने रोपे पौधे

मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके अंतर्गत इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने स्कूल प्रांगण में पौधे लगाए। कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की प्रधान सरोज गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व अध्यक्षता प्राचार्य मिनाक्षी ¨सगला ने की। कार्यक्रम में 274 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

स्लोगन में शिवानी प्रथम

इस दौरान कई प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। कविता पाठ में प्रथम रविन्द्र, द्वितीय सचिन व तृतीय स्थान पर किरण ने बाजी मारी। अंग्रेजी वार्तालाप के अंतर्गत किरण व शिवानी प्रथम, भारती व पारखी द्वितीय स्थान पर रही। स्लोगन पे¨स्टग में शिवानी व किरण प्रथम, रोहित व अमन द्वितीय रहे। स्वयं खाना बनाओ प्रतियोगिता में सुरक्षा व रक्षिता प्रथम, राघव व देवांश द्वितीय व गीतांजलि व नेहा तृतीय रहीं। इसी प्रकार स्लाइड शो में गरिमा प्रथम, हिमांशु द्वितीय तथा विजय व अक्षय तृतीय रहे। साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान अव्वल कार्यकर्ता के पुरुष वर्ग मे अक्षय तथा महिला वर्ग में रीना ने पुरस्कार प्राप्त किया। सभी विजेताओं को संस्था ने पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम के दौरान इनर व्हील क्लब के अन्य सदस्य प्रेम दलाल, अनिता ¨सगला, रितु लाठर, शैली गुप्ता, सरोज गर्ग इत्यादि मौजूद रहे।

बेटियों के जन्म पर पौधा

अमरहेडी गांव के ग्राम सचिवालय में कन्या के जन्मोत्सव पर साक्षर महिला समूह ने पौधरोपण किया। संस्था की प्रधान रेनू बिस्ट ने बताया कि साक्षर महिला समूह गांव में हर साल पौधरोपण करता है। साथ ही बेटियों के जन्म पर कुआं पूजन करते हैं। अबकी बार जिन घरों में बेटियों ने जन्म लिया है, उन घरों में एक-एक फलदार पौधा लगाने का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है।

सरपंच सुमन देवी ने कहा कि मैं खुद साक्षर महिला समूह की रही हूं। कार्यक्रम में गांव की सभी आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, प्रेरक, महिला स्वास्थ्य वर्कर, महिला पंच आदि महिलाओं ने भाग लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.