Move to Jagran APP

जींद-नरवाना के बीच टोल से कट रही जेब, फिर भी हादसे का डर

छ्वद्बठ्ठस्त्र-हृड्डह्म2ड्डठ्ठड्ड ष्ह्वह्ल ह्लद्धद्ग ह्लश्रद्यद्य द्घह्मश्रद्व ह्लश्रद्यद्य 4द्गह्ल द्घद्गड्डह्म श्रद्घ ड्डष्ष्द्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ष्ठह्वद्ग ह्लश्र द्यड्डष्द्म श्रद्घ ष्ह्वह्ल श्रठ्ठ ह्लद्धद्ग ह्मश्रड्डस्त्र स्त्रश्र5द्गठ्ठह्य श्रद्घ 1द्बद्यद्यड्डद्दद्गह्य द्धड्ड1द्ग ह्यह्लड्डह्मह्लद्गस्त्र द्दद्गह्लह्लद्बठ्ठद्द स्त्रद्बह्यह्लह्वह्मढ्डद्गस्त्र द्घह्मश्रद्व श्चद्यड्डष्द्ग ह्लश्र श्चद्यड्डष्द्ग छ्वद्बठ्ठस्त्र-हृड्डह्म2ड्डठ्ठड्ड क्त्रश्रड्डस्त्र

By JagranEdited By: Published: Sat, 08 Aug 2020 05:58 AM (IST)Updated: Sat, 08 Aug 2020 06:11 AM (IST)
जींद-नरवाना के बीच टोल से कट रही जेब, फिर भी हादसे का डर
जींद-नरवाना के बीच टोल से कट रही जेब, फिर भी हादसे का डर

प्रदीप घोघड़ियां, जींद : नेशनल हाईवे नंबर-71 पर जींद-नरवाना रोड जगह-जगह से टूटने लगी है। कई जगह इतने गहरे गड्ढे बन गए हैं कि इनमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। एक साल में ही सड़क के टूटने के कारण इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह हाल तब है, जब खटकड़ टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को भारी-भरकम टैक्स देना पड़ रहा है। कार चालकों को एक तरफ की 100 रुपये की पर्ची कटवाने के बावजूद खतरों के बीच सफर करना पड़ रहा है।

loksabha election banner

अनूपगढ़ से लेकर जींद होते हुए पंजाब की सीमा के साथ लगते दातासिंह वाला तक 500 करोड़ रुपये से नेशनल हाईवे नंबर 71 यूं तो पिछले साल शुरू हो गया था। हालांकि इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों ही किया था। करोड़ों रुपये की लागत से बना यह हाइवे अब जगह-जगह से टूटने लगा है। खटकड़ टोल प्लाजा के दोनों तरफ सड़क टूटी है। झांझ गांव से गुजर रहे ओवरब्रिज से नीचे उतरते ही इतने गहरे गड्ढे हैं कि वाहन नीचे से सड़क पर लग क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। बाईपास के आकर भी सड़क काफी टूट गई है। खटकड़ गांव के पास टोल प्लाजा पर टैक्स लिया जाता है, लेकिन बेहतर रोड सर्विस लोगों को नहीं मिल पा रही। वाहन चालकों ने बेहतर रोड सर्विस की मांग की है। इतनी मोटी राशि राशि खर्च करने के बावजूद सड़क नहीं टिकने के कारण लोग सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगे हैं।

खटकड़ गांव से लिक रोड के लिए नहीं दिया कट

जींद से नरवाना की तरफ जाते समय खटकड़ गांव के ओवरब्रिज से नीचे उतरते ही दाएं तरफ लिक रोड जाता है। इस लिक रोड पर कहसून, घोघड़ियां, कुचराना खुर्द, कुचराना कलां, छात्तर, थुआ, मांडी तक के लोग जींद से आना-जाना करते हैं। कहसून की तरफ क्रॉसिग के लिए मुख्य मार्ग पर कहीं पर भी कट ही नहीं दिया गया। इन गांव के लोगों को अगर जींद से वापस जाना पड़े तो खटकड़ गांव में बने ओवरब्रिज के नीचे से होकर सर्विस रोड पर लगभग 800 मीटर गलत दिशा में चलना पड़ता है। गांव के सरपंच बलकार द्वारा सर्वे के दौरान कहा गया था कि कट दिया जाए, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई। लिक मार्ग पर दिया जाए कट : विकास

मास्टर विकास बूरा ने बताया कि वह अक्सर जींद से घोघड़ियां जाता रहता है। खटकड़ से गांव की तरफ जाने के लिए लगभग एक किलोमीटर गलत साइड में चलना पड़ता है, जो कि यातायात नियमों के खिलाफ है और सड़क हादसा होने का भी डर बना रहता है। उनकी नेशनल हाईवे अथॉरिटी से मांग की है कि ओवरब्रिज से नीचे उतरने के बाद आगे जाकर एक कट दिया जाए। वाहनों की आवाजाही ज्यादा : पुष्पेंद्र

नेशनल हाईवे अथारिटी के अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि अगर लिक रोड पर वाहनों की आवाजाही ज्यादा है, तो इसकी जांच करवाई जाएगी और साइट इंजीनियर को भेजकर देखा जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो सड़क में लिक रोड के लिए कट दे दिया जाएगा। इसके अलावा सड़क के गड्ढों को आज ही भर दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.